BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 26 फ़रवरी, 2008 को 06:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव 26 मार्च को
संसद
राज्यसभा के इस चुनाव से यूपीए की सीटें कम होने जा रही हैं
राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव 26 मार्च को होने जा रहे हैं. अपना कार्यकाल पूरा कर रहे 56 सदस्यों की जगह भरने के लिए ये चुनाव होंगे.

सबसे अधिक सात सदस्य महाराष्ट्र से हैं जो अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. तमिलनाडु और आँध्रप्रदेश से छह-छह सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो गया है.

पश्चिम बंगाल, बिहार से पाँच-पाँच और उड़ीसा-गुजरात से चार-चार सदस्य अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं.

मध्यप्रदेश आसाम और राजस्थान के तीन-तीन, झारखंड, हरियाणा और छत्तीसगढ़ के दो-दो और हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय और अरुणांचल प्रदेश के एक-एक सदस्य अप्रैल में अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं.

चुनाव आयोग का कहना है कि बिहार से आरजेडी सदस्य मतिउर्रहमान के निधन से खाली हुई सीट के लिए भी चुनाव 26 मार्च को होंगे.

चूंकि कर्नाटक में विधानसभा भंग कर दी गई है और वहाँ राष्ट्रपति शासन है इसलिए वहाँ अभी चुनाव नहीं हो पाएँगे.

जिन लोगों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें गुजरात के विद्रोही भाजपा नेता केशुभाई पटेल और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह भी शामिल हैं.

इसके अलावा जिनका कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा, पृथ्वीराज चौहान, प्रेमचंद गुप्ता, टी. सुबीरामी रेड्डी, सुरेश पचौरी, कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा प्रमुख हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
राज्यसभा में परमाणु समझौते पर चर्चा
05 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अंसारी ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली
11 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>