BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 17 मई, 2007 को 16:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मनमोहन सिंह निर्विरोध निर्वाचित
मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चौथी बार राज्यसभा पहुँचे
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह लगातार चौथी बार राज्यसभा के लिए असम से चुन लिए गए हैं.

उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया क्योंकि किसी दल ने उनके ख़िलाफ़ अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था.

चुनाव अधिकारी जीपी दास ने प्रधानमंत्री को निर्वाचित घोषित किया, पहले उनके ख़िलाफ़ पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे लेकिन वे बाद में मुक़ाबले से हट गए.

मतंग सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री जी का मैं बहुत सम्मान करता हूँ इसलिए मैं अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूँ."

राज्यसभा चुनाव दरअसल 24 मई को होने वाले थे लेकिन नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और असम गण परिषद के कुमार दीपक दास को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया.

मनमोहन सिंह असम से पहली बार 1991 में राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे.

उसके बाद से वे लगातार असम का प्रतिनिधित्व संसद के ऊपरी सदन में करते रहे हैं.

मनमोहन सिंह 1991 से 1996 तक नरसिंह राव के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री थे और उन्होंने आर्थिक उदारीकरण की शुरूआत की थी.

वर्ष 2004 में मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री बने जब सोनिया गाँधी ने विदेशी मूल को लेकर उठे विवाद के बाद प्रधानमंत्री न बनने की घोषणा कर दी.

कुमार दीपक दास राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार थे और वे पहली बार राज्यसभा में पहुँचे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
राहुल गांधी भविष्य हैं: मनमोहन सिंह
16 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
असम धमाका: एक की मौत, 12 घायल
08 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>