BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 08 अप्रैल, 2007 को 16:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
असम धमाका: एक की मौत, 12 घायल

असम
बम मोटरसाइकिल में रखा गया था
असम के गुवाहाटी शहर में हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 12 घायल हुए हैं. धमाका ऐसे समय हुआ है जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुवाहाटी में हैं.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमाके के कारण कुमारपड़ा बाज़ार में काफ़ी नुक़सान हुआ है.

पुलिस को धमाके के पीछे अलगाववादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ़्रंट ऑफ़ असम यानी अल्फ़ा का हाथ लगता है. वरिष्ठ अधिकारी राजन सिंह ने इस हमले के लिए अल्फ़ा को ज़िम्मेदार ठहराया है.

गुवाहाटी में धमाका ऐसे समय हुआ है जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुवाहाटी में हैं.

उन्हें स्थानीय विकास योजनाओं का उदघाटन करना है. सोमवार को प्रधानमंत्री लेपेट कटा में एक बड़ी गैस परियोजना की आधारशिला रखनी है.

सुरक्षा व्यवस्था

धमाके के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. धमाके के बारे में पुलिस अधिकारी राजन सिंह ने बताया, "गुवाहाटी में एक रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल में बम रखा गया था."

उन्होंने बताया कि घायल लोगों में तीन की हालत गंभीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

असम में पिछले साल सितंबर में अलगाववादी हिंसा में काफ़ी तेज़ी आई है. उसी समय केंद्र सरकार और अल्फ़ा के बीच शांति वार्ता टूट गई थी. इसके साथ ही संघर्ष विराम भी ख़त्म हो गया था.

पिछले हफ़्ते अल्फ़ा ने असम सरकार के बिना शर्त बातचीत के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और हमले की चेतावनी भी दी थी.

अल्फ़ा का कहना है कि केंद्र के साथ बातचीत उसी समय संभव है जब सरकार संप्रभुता और स्वतंत्रता की मांग पर विचार-विमर्श के लिए तैयार हो.

इससे जुड़ी ख़बरें
असम में अल्फ़ा का राज्यव्यापी बंद आज
03 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
'असम में जनमत संग्रह कराया जाए'
18 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
असम में कांग्रेस नेता की हत्या
01 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
टीवी चैनल ख़बर को साबित करे: अल्फ़ा
30 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
असम में बम हमला, तीन घायल
28 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>