|
अंसारी ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हामिद अंसारी ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में भारत के 12वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. विख्यात राजनयिक और शिक्षाविद् रहे हामिद अंसारी सोमवार को राज्यसभा के सभापति का पद भार संभालेंगे. राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अशोक हॉल में हुए एक समारोह में हामिद अंसारी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री आईके गुजराल, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्षा सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता लाल कृष्ण आडवाणी, सीपीआई(एम) नेता सीताराम येचूरी के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य मौज़ूद थे. शेरवानी पहने हामिद अंसारी ने अंग्रेज़ी में शपथ ली. उपराष्ट्रपति बनने से पहले हामिद अंसारी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष थे. जीत भैरों सिंह शेखावत की जगह भारत के उपराष्ट्रपति का पद संभालने वाले 70 वर्षीय हामिद अंसारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन और वामपंथी पार्टियों के साझा उम्मीदवार थे. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में शुरू से ही हामिद अंसारी की जीत तय मानी जा रही थी. उनके ख़िलाफ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की तरफ से नजमा हेपतुल्ला और संयुक्त राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन(यूएनपीए) की तरफ से रशीद मसूद उम्मीदवार थे. अंसारी को 455 और हेपतुल्लाह को 222 मत मिले जबकि तीसरे नंबर पर आने वाले रशीद मसूद को 75 मतों पर ही संतोष करना पड़ा. इस बार उपराष्ट्रपति पद के लिए कुल 752 वैध मत गिरे जिनमें से जीतने वाले उम्मीदवार को 377 मत मिलना ज़रूरी था. जीवन हामिद अंसारी का जन्म कलकत्ता में एक अप्रैल, 1937 को हुआ था लेकिन उनका परिवार उत्तर प्रदेश में ग़ाज़ीपुर का रहने वाला है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा पाने के बाद हामिद अंसारी 1961 में भारतीय विदेश सेवा में चयनित हुए. हामिद यूएई, अफ़ग़ानिस्तान, ईरान और सउदी अरब में भारतीय राजदूत के पद पर भी रहे. हामिद अंसारी ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त रहते हुए भी अपनी सेवाएँ दीं. संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि रहे हामिद अंसारी को 1984 में 'पदम श्री' से सम्मानित किया गया. हामिद राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बनने से पहले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति भी रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें हामिद, नजमा और रशीद के पर्चे सही24 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस उपराष्ट्रपति का चुनाव 10 अगस्त को05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस भैरों सिंह शेखावत ने इस्तीफ़ा दिया21 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस नजमा हेपतुल्ला एनडीए की उम्मीदवार22 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस उपराष्ट्रपति चुनाव में अंसारी उम्मीदवार20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस ज़िम्मेदारी का पूरा अहसास हैः अंसारी10 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस हामिद और नजमा ने पर्चे दाखिल किए23 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||