|
नजमा हेपतुल्ला एनडीए की उम्मीदवार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राज्यसभा की पूर्व उपसभापति डॉ. नजमा हेपतुल्ला को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इसी के साथ उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में तीनों प्रत्याशी मुस्लिम समुदाय के हो गए हैं. पहले ही कांग्रेस और वाम दल हामिद अंसारी को और तीसरा मोर्चा रशीद मसूद को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं. हामिद अंसारी राष्ट्रीय अल्पसंख्य आयोग के अध्यक्ष हैं, जबकि रशीद मसूद समाजवादी पार्टी के नेता हैं. भारत का नया उपराष्ट्रपति चुनने के लिए चुनाव 10 अगस्त को है. चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्य भाग लेते हैं. भैरोसिंह शेखावत ने राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. अनुभवी नजमा प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा के तुरंत बाद बीबीसी हिंदी सेवा से बातचीत में नजमा ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए वह उपयुक्त उम्मीदवार हैं क्योंकि उन्हें सदन की कार्यवाही संचालित करने का पर्याप्त अनुभव है.
उन्होंने कहा, "मैं 27 साल से सांसद हूँ. इनमें से 17 साल मैंने राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन के तौर पर गुज़ारे हैं. इस दौरान मैंने वेंकटरामन साहब से लेकर शेखावत जी तक पाँच उपराष्ट्रपतियों के साथ काम किया है जो कि सदन के चेयरमैन होते हैं." नजमा ने कहा कि वे संसद के तमाम सदस्यों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील करती हैं, भले ही वो किसी भी दल से जुड़े हों. नजमा को प्रत्याशी बनाने का फ़ैसला दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता में हुई एनडीए की बैठक में किया गया. बैठक के बाद भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने पत्रकारों से कहा कि चुनाव में संख्या बल संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के पक्ष में होने के बावजूद एनडीए ने अपना प्रत्याशी उतारने का फ़ैसला इसलिए किया क्योंकि सत्ता पक्ष ने इस बारे में सर्वानुमति बनाने की कोई कोशिश नहीं की. सुषमा ने कहा, "हम प्रमुख प्रतिपक्षी दल हैं. हम 200 से ऊपर की संख्या बल के दल हैं. हम मैदान खाली नहीं छोड़ सकते." उन्होंने बताया कि नजमा हेपतुल्ला सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. लंबे समय तक कांग्रेस की वफ़ादार रही नजमा 2004 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थीं. | इससे जुड़ी ख़बरें भैरों सिंह शेखावत ने इस्तीफ़ा दिया21 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस उपराष्ट्रपति चुनाव में अंसारी उम्मीदवार20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस उपराष्ट्रपति का चुनाव 10 अगस्त को05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||