|
उपराष्ट्रपति चुनाव में अंसारी उम्मीदवार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस और वाम दलों ने उपराष्ट्रपति चुनाव में हामिद अंसारी को साझा उम्मीदवार बनाने का फ़ैसला किया है. सोनिया गांधी ने इसकी घोषणा की. उपराष्ट्रपति चुनाव 10 अगस्त को होना है. इसके लिए 23 जुलाई तक नामांकन किए जा सकेंगे और 26 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. कांग्रेस और वामपंथी दलों ने शुक्रवार को साझा उम्मीदवार को लेकर नामों पर चर्चा हुई है. चर्चा के दौरान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हामिद अंसारी, जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के कुलपति मुशीरूल हसन और हरियाणा के राज्यपाल एआर किदवई के नामों पर चर्चा की गई. लेकिन बाद में सोनिया गांधी ने हामिद अंसारी को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की. हामिद अंसारी संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि भी रह चुके हैं. विपक्ष के उम्मीदवार कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार के नामों पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती से चर्चा करने के साथ ही उनका समर्थन भी मांगा. इससे पहले तीसरा मोर्चा उपराष्ट्रपति पद के लिए समाजवादी पार्टी के नेता रशीद मसूद को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुका है. रशीद मसूद शुक्रवार को ही अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. उधर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए ने भी उम्मीदवार उतारने के संकते दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी की नेता सुषमा स्वराज ने बताया कि एनडीए अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा 22 जुलाई को करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें बंद सांसद-विधायक वोट डाल सकेंगे18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस भैरोसिंह शेखावत ने संपत्ति का ब्यौरा दिया14 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगा तीसरा मोर्चा14 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस उपराष्ट्रपति का चुनाव 10 अगस्त को05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस नटवर सिंह को बर्खास्त करने की माँग27 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कौन बनेगा भारत का अगला राष्ट्रपति?09 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||