|
उपराष्ट्रपति का चुनाव 10 अगस्त को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत का उत्तराधिकारी चुनने के लिए चुनाव 10 अगस्त को होंगे. यानी यूपीए-वामदलों की प्रत्याशी प्रतिभा पाटिल के साथ सीधी टक्कर में खड़े एनडीए समर्थित भैरोसिंह शेखावत जब राष्ट्रपति चुनाव से उबरेंगे तो देश में उपराष्ट्रपति पद के लिए गहमागहमी चरम पर होगी. वैसे चुनाव तारीख़ॉं की घोषणा के साथ ही देश में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है. कांग्रेस की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद यह चर्चा चल रही है कि उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार यूपीए के किसी घटक दल या वामदलों का हो सकता है. एनडीए ने अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा है. चुनाव कार्यक्रम चुनाव आयोग ने गुरुवार को चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की है. इस कार्यक्रम के अनुसार नौ जुलाई को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. 23 जुलाई को नामांकन की आख़िरी तारीख़ होगी और 26 तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 10 अगस्त को मतदान होगा और उसी दिन मतों की गणना की जाएगी.
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए संसद के 790 सदस्य मतदान कर सकेंगे. इसमें लोकसभा के 543 और राज्यसभा के 233 सदस्य शामिल हैं. इसके अतिरिक्त राज्यसभा के 12 और लोकसभा के दो मनोनीत सदस्य भी मतदान में हिस्सा ले सकेंगे. राज्यसभा के सचिव को चुनाव आयोग ने चुनाव अधिकारी नियुक्त किया है. वर्तमान उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है. राजनीति देश के दूसरे बड़े संवैधानिक पद के लिए चुनाव तारीख़ों की घोषणा के साथ ही देश में राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है. यूपीए के कुछ घटक दल पहले ही ज़ाहिर कर चुके हैं कि उपराष्ट्रपति पद में उनकी दिलचस्पी है. इसमें डीएमके और आरजेडी शामिल है. उधर वामदलों ने भी इस पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा करने के संकेत दिए हैं. वैसे सत्ताधारी गठबंधन में एक चर्चा यह भी चल रही है कि किसी ऐसे व्यक्ति को इस पद का उम्मीदवार बनाया जाए जो पार्टीगत राजनीति से न जुड़ा हो. इसके लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल गोपाल गाँधी का नाम सामने आया है लेकिन माना जा रहा है कि इस नाम पर वामपंथी शायद राज़ी न हों. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कांग्रेस का एक धड़ा ऐसे किसी नाम के पक्ष में है क्योंकि यदि वामपंथी दलों में से कोई उम्मीदवार आता है कि दोनों सदनों की कमान वामदलों के पास आ जाएगी. उल्लेखनीय है कि लोकसभा अध्यक्ष के पद पर सोमनाथ चटर्जी पदस्थ हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें आडवाणी की 'अंतरात्मा वोट' की अपील05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस 'सर्वोच्च पद की गरिमा कम न करें'04 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा-शेखावत के बीच सीधा मुक़ाबला03 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा संपत्ति की जानकारी दें: आडवाणी02 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल नए विवाद में घिरीं27 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कलाम को समर्थन नहीं: वामपंथी21 जून, 2007 | भारत और पड़ोस निर्दलीय प्रत्याशी होंगे भैरोसिंह शेखावत18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार14 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||