|
कलाम को समर्थन नहीं: वामपंथी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को दूसरा मौका दिए जाने के तीसरे मोर्चे के प्रस्ताव को जहां वाम दलों ने ठुकरा दिया है, वहीं यूपीए-वाम मोर्चा की उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल ने राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा देकर नई ज़िम्मेदारी संभालने की तैयारी शुरु कर दी है. आठ दलों के संयुक्त राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन (यूएनपीए) यानी तीसरे मोर्चे के नेताओं ने गुरुवार को सीपीएम महासचिव प्रकाश कारत से मुलाक़ात की और राष्ट्रपति कलाम को समर्थन देने का अनुरोध किया था. तीसरे मोर्चे के नेताओं से मुलाक़ात के बाद सीपीएम की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''सीपीएम ने स्पष्ट कर दिया कि उसने पहले ही यूपीए उम्मीदवार के समर्थन का फ़ैसला कर लिया है. इसलिए इस पर विचार नहीं किया जा सकता है.'' दूसरी ओर सीपीआई ने भी स्पष्ट कर दिया है कि प्रतिभा पाटिल को समर्थन देने के फ़ैसले पर पुनर्विचार संभव नहीं है. सीपीआई के सचिव डी राजा का कहना था, ''हमने उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फ़ैसला कर लिया है. हम इस प्रस्ताव को कैसे स्वीकार कर सकते हैं.'' इस बीच यूपीए- वाम मोर्चा की उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल के नामांकन पत्र पर राजद और बसपा नेताओं ने भी हस्ताक्षर किए हैं जिससे साफ हो गया है कि उन्हें इन दलों का पूरा समर्थन मिलेगा. राज्यपाल पद छोड़ा प्रतिभा पाटिल 23 जून को पर्चा भरने वाली हैं और इससे पहले उन्होंने गुरुवार को राजस्थान के राज्यपाल पद से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को भेजा है जिसमें उन्हें मार्गदर्शन के लिए राष्ट्रपति का धन्यवाद किया है. तीसरे मोर्चे के नेता अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाक़ात करेंगे. ग़ौरतलब है कि बुधवार को राष्ट्रपति कलाम ने तीसरे मोर्च के नेताओं से मुलाक़ात के दौरान कहा था कि वो दूसरे कार्यकाल के लिए तैयार हैं 'यदि यह सुनिश्चित हो'. |
इससे जुड़ी ख़बरें कलाम चुनाव लड़ सकते हैं अगर..20 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति कलाम को मनाने की कोशिश20 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कलाम के लिए पीछे हट सकते हैं शेखावत18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति के मुद्दे पर शिवसेना असमंजस में16 जून, 2007 | भारत और पड़ोस निर्दलीय प्रत्याशी होंगे भैरोसिंह शेखावत18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस तीसरे मोर्चे की पसंद एपीजे अब्दुल कलाम18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस तीसरे मोर्चे की संभावना तलाशती सपा14 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल 23 को पर्चा भरेंगी17 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||