BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 21 जून, 2007 को 08:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कलाम को समर्थन नहीं: वामपंथी
राष्ट्रपति कलाम और मनमोहन सिंह
राष्ट्रपति कलाम ने सर्वसम्मति की स्थिति में ही दोबारा राष्ट्रपति बनने की बात कही है
राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को दूसरा मौका दिए जाने के तीसरे मोर्चे के प्रस्ताव को जहां वाम दलों ने ठुकरा दिया है, वहीं यूपीए-वाम मोर्चा की उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल ने राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा देकर नई ज़िम्मेदारी संभालने की तैयारी शुरु कर दी है.

आठ दलों के संयुक्त राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन (यूएनपीए) यानी तीसरे मोर्चे के नेताओं ने गुरुवार को सीपीएम महासचिव प्रकाश कारत से मुलाक़ात की और राष्ट्रपति कलाम को समर्थन देने का अनुरोध किया था.

तीसरे मोर्चे के नेताओं से मुलाक़ात के बाद सीपीएम की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''सीपीएम ने स्पष्ट कर दिया कि उसने पहले ही यूपीए उम्मीदवार के समर्थन का फ़ैसला कर लिया है. इसलिए इस पर विचार नहीं किया जा सकता है.''

 ''सीपीएम ने स्पष्ट कर दिया कि उसने पहले ही यूपीए उम्मीदवार के समर्थन का फ़ैसला कर लिया है. इसलिए इस पर विचार नहीं किया जा सकता है.
सीपीएम का बयान

दूसरी ओर सीपीआई ने भी स्पष्ट कर दिया है कि प्रतिभा पाटिल को समर्थन देने के फ़ैसले पर पुनर्विचार संभव नहीं है.

सीपीआई के सचिव डी राजा का कहना था, ''हमने उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फ़ैसला कर लिया है. हम इस प्रस्ताव को कैसे स्वीकार कर सकते हैं.''

इस बीच यूपीए- वाम मोर्चा की उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल के नामांकन पत्र पर राजद और बसपा नेताओं ने भी हस्ताक्षर किए हैं जिससे साफ हो गया है कि उन्हें इन दलों का पूरा समर्थन मिलेगा.

राज्यपाल पद छोड़ा

प्रतिभा पाटिल 23 जून को पर्चा भरने वाली हैं और इससे पहले उन्होंने गुरुवार को राजस्थान के राज्यपाल पद से त्यागपत्र दे दिया है.

उन्होंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को भेजा है जिसमें उन्हें मार्गदर्शन के लिए राष्ट्रपति का धन्यवाद किया है.

तीसरे मोर्चे के नेता अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाक़ात करेंगे.

ग़ौरतलब है कि बुधवार को राष्ट्रपति कलाम ने तीसरे मोर्च के नेताओं से मुलाक़ात के दौरान कहा था कि वो दूसरे कार्यकाल के लिए तैयार हैं 'यदि यह सुनिश्चित हो'.

भारत का राष्ट्रपति भवनकौन बनेगा राष्ट्रपति?
राजनीति के पैंतरों में उलझे राष्ट्रपति के चुनाव पर पेश है इस हफ़्ते की विवेचना.
इससे जुड़ी ख़बरें
कलाम चुनाव लड़ सकते हैं अगर..
20 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
तीसरे मोर्चे की संभावना तलाशती सपा
14 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
प्रतिभा पाटिल 23 को पर्चा भरेंगी
17 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>