|
तीसरे मोर्चे की पसंद एपीजे अब्दुल कलाम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तीसरे मोर्चे के नेताओं की सोमवार को हुई अहम बैठक में कहा गया है कि वर्तमान राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को दोबारा राष्ट्रपति बनाया जाना चाहिए. चेन्नई में हुई इस बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए अन्नाद्रमुक अध्यक्ष जयललिता ने कहा कि तीसरा मोर्चा राष्ट्रपति अब्दुल कलाम को दोबारा राष्ट्रपति बनाए जाने का पक्षधर है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को राष्ट्रपति पद के लिए राजनीति करने से बचना चाहिए और राष्ट्रपति का नाम आम सहमति के आधार पर तय किया जाना चाहिए. तीसरा मोर्चा ने राष्ट्रपति कलाम को सबसे उपयुक्त व्यक्ति बताते हुए कहा कि उनका समाज के सभी वर्गों में सम्मान होता है. हालांकि इस बारे में तीसरे मोर्च के नेताओं की राष्ट्रपति अब्दुल कलाम से कोई बातचीत नहीं हुई है पर तीसरे मोर्चे का कहना है कि वे इस बारे में राष्ट्रपति कलाम में मिलेंगे और उन्हें इसके लिए तैयार करने की कोशिश करेंगे. उल्लेखनीय है कि अन्नाद्रमुक, तेलुगू देशम, समाजवादी पार्टी, असम गण परिषद, इंडियन नेशनल लोकदल, केरल कांग्रेस, झारखंड विकास मोर्चा और एमडीएमके ने हाल में तीसरे मोर्चे का गठन किया है. उम्मीदवार उधर इस घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि उन्होंने इसके लिए राष्ट्रपति कलाम को मनाने की कोशिश की थी पर राष्ट्रपति की ओर से आम सहमति की स्थिति में ही चुनाव लड़ने की बात कही गई थी.
भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने कहा, "हम दो महीने पहले ही इस दिशा में प्रयास कर चुके हैं. अब इस मुद्दे पर आम सहमति के लिए बहुत देर हो चुकी है." वहीं सोमवार को ही दिल्ली में एनडीए के घटक दलों की एक अहम बैठक में फैसला लिया गया है कि उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत इसबार के राष्ट्रपति चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरेंगे. शिवसेना को छोड़कर एनडीए के बाकी सभी दलों ने भैरोसिंह शेखावत को अपना समर्थन देने की बात कही. शिवसेना की ओर से इस बारे में कोई घोषणा मंगलवार यानी 19 जून को हो सकती है. इससे पहले यूपीए और वामपंथी दलों ने पिछले दिनों राजस्थान की राज्यपाल और महाराष्ट्र की वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रतिभा पाटिल को अपना साझा उम्मीदवार घोषित किया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें तीसरे मोर्चे की संभावना तलाशती सपा14 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'शेखावत लड़ना चाहते हैं निर्दलीय'12 जून, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल 23 को पर्चा भरेंगी17 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनाव में मायावती यूपीए के साथ12 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति के मुद्दे पर शिवसेना असमंजस में16 जून, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल को समर्थन नहीं:वाजपेयी14 जून, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार14 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनावों को लेकर राजनीति तेज़28 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||