BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 28 मई, 2007 को 19:06 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राष्ट्रपति चुनावों को लेकर राजनीति तेज़
यूपीए नेता
राष्ट्रपति पद को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है
भारत के राष्ट्रपति के चयन को लेकर राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई है.

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि की मुलाकात की.

ख़बर है कि दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति चुनावों के संबंध में चर्चा की.

बैठक के बाद डीएमके नेता करुणानिधि ने कहा कि वो इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए जून के पहले सप्ताह में फिर दिल्ली आएंगे.

करुणानिधि ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार और सीपीएम महासचिव प्रकाश कारत से भी मुलाक़ात की.

 राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि होनी चाहिए. साथ ही उसकी छवि धर्मनिरपेक्ष होनी चाहिए
वामपंथी दल

पवार ने करुणानिधि के साथ अपनी मुलाक़ात को शिष्टाचार भेंट करार दिया और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के संबंध में सवालों को टाल दिया.

सीपीएम नेता प्रकाश कारत ने कहा कि यह लगातार चलने वाले विचार विमर्श का हिस्सा है.

उनका कहना था कि वामपंथी दल पहले ही राष्ट्रपति उम्मीदवार के बारे में अपने विचार व्यक्त कर चुके हैं.

वामपंथी दलों ने कहा था कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि होनी चाहिए. साथ ही उसकी छवि धर्मनिरपेक्ष होनी चाहिए.

अर्जुन सिंह का इनकार

इधर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह ने राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल होने से इनकार किया है. उनकी भी करुणानिधि से मुलाक़ात हुई थी.

ग़ौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी की नेता और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती की हाल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया से मुलाक़ात की थी.

माना जा रहा है कि अगले राष्ट्रपति पद के चयन में बसपा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

हालांकि कांग्रेस ने अभी तक इस बारे में किसी के नाम की घोषणा नहीं की है.

एनडीए का उम्मीदवार

दूसरी ओर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को इस संबंध में फ़ैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है.

वाजपेयी ने एक समारोह में कहा था कि राष्ट्रपति पद के लिए सर्वसम्मति से किसी का चुनाव होना चाहिए.

फिलहाल ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि राष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से हो सकेगा.

एनडीए के उम्मीदवार के रूप में उप राष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत का नाम चर्चा में है. हालांकि आधिकारिक रूप से एनडीए ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.

मौजूदा राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम 24 जुलाई को अवकाश ग्रहण कर रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'संबंधों को प्रभावित नहीं होने देंगे'
23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>