BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 25 मई, 2007 को 04:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राष्ट्रपति चुनावों के लिए सरगर्मियां तेज़
मायावती
उत्तर प्रदेश में शानदार जीत के बाद राषट्रपति चुनावों की कुंजी बसपा के हाथ में है
राष्ट्रपति पद के चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही विभिन्न राजनीतिक दल इस संबंध में घोषणाएं कर सकते हैं.

राष्ट्रपति पद के मुददे पर ही दिल्ली मे शुक्रवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की बैठक हो रही है जबकि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती भी दिल्ली में आज एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाली हैं.

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मायावती इस प्रेस कांफ्रेंस में राष्ट्रपति पद के बारे में कोई घोषणा करेंगी.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद राष्ट्रपति पद के लिए वोटों की संख्या काफी बदल गई है और अब बहुत कुछ मायावती की पार्टी बसपा के वोटों पर भी निर्धारित है.

इससे पहले एनडीए की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को इस संबंध में कोई फ़ैसला करने के लिए अधिकृत किया गया है.

वाजपेयी ने एक समारोह में साफ कर दिया है कि वो इस पद की दौड़ में नहीं हैं क्योंकि उनके नाम पर सर्वसम्मति नहीं है. उनका यह भी कहना था कि राष्ट्रपति पद के लिए सर्वसम्मति से किसी का चुनाव होना चाहिए.

फिलहाल राजनीतिक आकड़ों से नहीं लगता कि राष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से हो सकेगा.

सीपीएम पोलित ब्यूरो की दो दिवसीय बैठक में किन नामों पर चर्चा होती है इस पर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है लेकिन पूर्व में वामपंथी पार्टी ने विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने नाम पर सहमति जताई थी.

हालांकि कांग्रेस ने अभी तक इस बारे में किसी के नाम की घोषणा नहीं की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'संबंधों को प्रभावित नहीं होने देंगे'
23 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
राष्ट्रपति की सभा में ज़हर पिया
25 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>