|
राष्ट्रपति की सभा में ज़हर पिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय राज्य कर्नाटक में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की एक सभा में रोज़गार की माँग कर रहे चार युवकों ने ज़हर पी लिया. राष्ट्रपति कलाम ग्रामीण विकास कार्यक्रम का उदघाटन करने वहाँ पहुँचे थे और वहाँ कोई दस हज़ार लोग मौजूद थे. कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक केआर श्रीनिवासन ने बीबीसी को बताया कि चारों युवकों को कर्नाटक से छह सौ किलोमीटर दूर गुलबर्ग के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनका कहना था कि चार युवकों ने राष्ट्रपति से मिलने का समय माँगा था लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने इससे इनकार कर दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार ज़हर पीने से पहले इन चारों युवकों ने पुलिस के ख़िलाफ़ नारे लगाए और नौकरी देने की माँग की. पुलिस का कहना है कि इन युवकों ने टॉयलेट क्लीनर पी लिया था. अधिकारियों का मानना है कि यह आत्महत्या से ज़्यादा अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश थी. | इससे जुड़ी ख़बरें सिख मुद्दों पर हावी हैं बेरोज़गारी और महंगाई09 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस रोज़गार की गारंटी, भुगतान की नहीं!01 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'कालीन है तो रोज़गार है'16 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तर प्रदेश में बेरोज़गारी भत्ता बँटा16 जून, 2006 | भारत और पड़ोस रोज़गार गारंटी योजना की दिक्कतें01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस क्या हैं योजना से जुड़ी आशंकाएँ?02 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस रोज़गार गारंटी विधेयक पारित23 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||