|
'शेखावत लड़ना चाहते हैं निर्दलीय' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि उप राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं. उनका बयान ऐसे समय पर सामने आया है जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गाँधी और बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती के बीच राष्ट्रपति पद को लेकर सहमति हो गई है. मायावती ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन के बाद कहा कि कई संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा करने के बाद "आम सहमति बन गई है." लेकिन उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के उस उम्मीदवार का नाम ज़ाहिर करने से इनकार कर दिया जिसे बहुजन समाज पार्टी का समर्थन भी हासिल होगा. उन्होंने इतना ज़रूर कहा कि उनकी पार्टी किसी भी हालत में मौजूदा उप राष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत का समर्थन नहीं करेगी. जहाँ तक आँकड़ों का सवाल है, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी के एकजुट होने के बाद राष्ट्रपति पद के उनके साझा उम्मीदवार का जीतना लगभग तय है. वामपंथी दल भी कह चुके हैं वे सिद्धांत रूप में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन देने को तैयार हैं बशर्ते "उम्मीदवार को संविधान के प्रावधानों का पूरा ज्ञान हो और उसके धर्मनिरपेक्ष होने में कोई संदेह न हो." भैरो सिंह शेखावत की ओर से अभी तक न तो कोई बयान आया है और न ही उन्होंने कोई पुष्टि या खंडन किया है. लेकिन माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह बयान बिना शेखावत की मंज़ूरी के नहीं दिया होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें मायावती ने की सोनिया से मुलाक़ात25 मई, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनावों के लिए सरगर्मियां तेज़25 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'केंद्र के साथ सहयोग के रास्ते पर चलेंगे'26 मई, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनावों को लेकर राजनीति तेज़28 मई, 2007 | भारत और पड़ोस कौन बनेगा भारत का अगला राष्ट्रपति?09 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीति तेज़11 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनाव में मायावती यूपीए के साथ12 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||