|
प्रतिभा पाटिल 23 को पर्चा भरेंगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति पद के लिए यूपीए-वाम मोर्चे की उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल 23 जून को नामांकन दाखिल करेंगी. विपक्षी एनडीए की अहम बैठक सोमवार को हो रही है. संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक में एनडीए की ओर से भैरों सिंह शेखावत की उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा की जाएगी. संसदीय कार्यमंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने पाटिल से मुलाक़ात करने के बाद कहा कि वो 23 जून को पर्चा दाखिल करेंगी. पाटिल पहले ही कह चुकी हैं कि वो राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा देने के बाद ही नामांकन दाखिल करेंगी. प्रतिभा पाटिल रविवार को कई प्रमुख राजनेताओं से मिलीं. इनमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह शामिल थे. पाटिल से मिलने के बाद केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री अर्जुन सिंह ने विपक्ष के इस आरोप को ख़ारिज किया कि वो मज़बूरी में बनाई गईं उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिभा पाटिल यूपीए और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पहली पसंद थीं. एनडीए की रणनीति इस बीच विपक्षी एनडीए भी राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी रणनीतियों को अंतिम रुप देने में जुटा है. एनडीए की अहम बैठक सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के आवास पर हो रही है. इसमें शेखावत के नाम का समर्थन करने का फैसला किया जाएगा जो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में यह चुनाव लड़ेंगे. एनडीए के प्रमुख घटक दल शिवसेना और जनता दल यूनाइटेड शेखावत की उम्मीदवारी को लेकर अभ तक स्पष्ट रुख़ नहीं जता पाए हैं. शिवसेना का झुकाव पाटिल के 'मराठी' होने के कारण उनकी ओर है तो जदयू बार-बार धर्मनिरपेक्षता का मसला उठा रही है. दोनों दलों के इस अलग-अलग रख के कारण एनडीए में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख नेता शिवसेना और जदयू नेताओं से लगातार संपर्क कर उन्हें मनाने की कोशिशों में लगे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रपति के मुद्दे पर शिवसेना असमंजस में16 जून, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा की ससुराल में जश्न का माहौल15 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राजनीतिक इतिहास रचने की प्रतिभा14 जून, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल को समर्थन नहीं:वाजपेयी14 जून, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार14 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||