|
कलाम चुनाव लड़ सकते हैं अगर.. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में तेलगू देशम नेता चंद्रबाबू नायडू ने राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से मुलाक़ात करने के बाद कहा है कि कलाम दूसरे कार्यकाल के लिए तैयार हैं 'यदि यह सुनिश्चित हो'. हालांकि चंद्रबाबू नायडू ने यह नहीं बताया कि 'यदि यह सुनिश्चित हो' का क्या अर्थ है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, "आप इसका अर्थ ख़ुद निकालें, इसमें सब कुछ शामिल है." नायडू हाल ही में गठित आठ दलों के तीसरे मोर्चे के नेताओं के साथ राष्ट्रपति कलाम से मिलने गए थे. तीसरा मोर्चा चाहता है कि एपीजे अब्दुल कलाम को दोबारा राष्ट्रपति बनाया जाए. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति कलाम पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वह इसी शर्त पर दोबारा राष्ट्रपति बनने को तैयार हैं कि उनके नाम पर सभी दलों में आम सहमति बने. विश्लेषकों का कहना है कि चंद्रबाबू नायडू के बयान से भी यही ज़ाहिर होता है कि राष्ट्रपति कलाम ने कूटनीतिक भाषा में अपनी पुरानी बात दोहरा दी है. लेकिन ज़मीनी सच्चाई को देखें तो कलाम के नाम पर सर्वसम्मति बनने की संभावना नहीं के बराबर दिखती है. सर्वसम्मति की संभावना सत्ताधारी और वामपंथी दलों ने राष्ट्रपति कलाम के नाम पर पहले ही असहमति ज़ाहिर कर दी है और उन्होंने अपने उम्मीदवार के रुप में प्रतिभा पाटिल का नाम आगे किया है.
यूपीए और वामदलों ने स्पष्ट भी कर दिया है कि प्रतिभा पाटिल एक गंभीर उम्मीदवार हैं. इसके संकेत देते हुए मंगलवार को प्रतिभा पाटिल के नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. मंगलवार को प्रतिभा पाटिल के नामांकन पत्र पर प्रस्तावकों के रूप में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. दूसरी ओर एनडीए ने उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने की घोषणा की है. हालांकि शेखावत ने ख़ुद कहा है कि यदि राष्ट्रपति कलाम के नाम पर सहमति बनती है तो वह भी उनका समर्थन करेंगे. लेकिन उनके बयान को विश्लेषक राजनीतिक चातुर्य से जोड़कर देख रहे हैं. माना जा रहा है कि यदि चुनाव हुआ तो भैरोंसिंह शेखावत और प्रतिभा पाटिल के बीच ही होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रपति कलाम को मनाने की कोशिश20 जून, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल के नामांकन की प्रक्रिया19 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कलाम के लिए पीछे हट सकते हैं शेखावत18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस तीसरे मोर्चे की पसंद एपीजे अब्दुल कलाम18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति के मुद्दे पर शिवसेना असमंजस में16 जून, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार14 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनाव में मायावती यूपीए के साथ12 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति का चुनाव 19 जुलाई को13 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||