|
राष्ट्रपति का चुनाव 19 जुलाई को | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रपति चुनाव के लिए बढ़ती राजनीतिक सरगर्मी के बीच चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी है. आयोग ने कहा है कि यदि ज़रुरी हुआ तो 19 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को मतगणना होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त एन गोपालस्वामी ने चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए कहा है कि चुनाव की अधिसूचना 16 जून को जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा के सचिव मुख्य चुनाव अधिकारी होंगे और राज्यों में एक-एक सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किए जाएँगे. सहायक चुनाव अधिकारियों के साथ एक-एक अधिकारी और नियुक्त किए जाएँगे. चुनाव कार्यक्रम का ब्यौरा देते हुए उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन 30 जून तक किए जा सकेंगे. नामांकनों की जाँच दो जुलाई तक होगी और चार जुलाई तक नाम वापस लिए जाएँगे. एन गोपालस्वामी के अनुसार, "यदि ज़रुरी हुआ तो 19 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को मतगणना होगी." चुनाव प्रक्रिया उन्होंने बताया कि जैसा होता आया है इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्य अपने मतों का प्रयोग करेंगे. इसके अलावा राज्य विधानसभाओं के सदस्य भी अपने-अपने राज्यों में मतदान में हिस्सा लेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि सदनों में मनोनीत सदस्यों को मतदान में हिस्सा लेने का अधिकार नहीं होगा. नामांकन करने के लिए मतदाताओं में से 50 सदस्य प्रस्तावक के रुप में चाहिए होंगे जबकि 50 मतदाता समर्थक के रुप में चाहिए होंगे. नामांकन के साथ 15 हज़ार रुपए की ज़मानत राशि जमा करनी होगी. राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी मतदान गुप्त होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'शेखावत लड़ना चाहते हैं निर्दलीय'12 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वार्ताओं का दौर12 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनाव में मायावती यूपीए के साथ12 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कौन बनेगा भारत का अगला राष्ट्रपति?09 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनावों को लेकर राजनीति तेज़28 मई, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनावों के लिए सरगर्मियां तेज़25 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||