BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 जुलाई, 2007 को 14:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आडवाणी की 'अंतरात्मा वोट' की अपील
लालकृष्ण आडवाणी
आडवाणी यूपीए से अपना उम्मीदवार बदलने की भी अपील कर चुके हैं
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने तमाम सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर कहा है कि वे राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को वोट अपनी अंतरात्मा की पुकार पर वोट दें.

लालकृष्ण आडवाणी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए से पहले भी अपील कर चुके हैं कि वे राष्ट्रपति पद के लिए प्रतिभा पाटिल के स्थान पर किसी और को अपना उम्मीदवार बनाएँ.

पूर्व उप प्रधानमत्री लालकृष्ण आडवाणी ने लोक सभा के सदस्य के तौर पर लिखे इस पत्र में कहा है कि प्रतिभा पाटिल राजनीति के अपराधीकरण को शरण देने के आरोपों का सामना कर रही हैं.

ग़ौरतलब है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के एक नेता की विधवा ने अपने पति की हत्या के मामले में प्रतिभा पाटिल पर कुछ आरोप लगाए थे.

आडवाणी ने अब कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद के लिए एक ऐसे व्यक्ति को चुना जिसका कोई आत्मविश्वास नहीं है और ऐसा करके उन्होंने इस पद की गरिमा को नुक़सान पहुँचाया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार छह पन्नों के पत्र में आडवाणी ने कहा, "और अब ऐसा लगता है कि वह राष्ट्रपति पद के लिए एक ऐसी शख़्सियत को चुन रही हैं जो स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर सकतीं."

उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी के ख़िलाफ़ लगे आरोपों की वजह से प्रतिभा पाटिल का नाम राष्ट्रपति पद के लिए कमज़ोर पड़ जाता है.

आडवाणी ने कहा, "हम भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के सदस्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोपों का सामना कर रहे मंत्रियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की माँग के साथ अनेक बार राष्ट्रपति भवन गए थे लेकिन अब ख़ुद अगर राष्ट्रपति भवन में ही एक ऐसा व्यक्ति बैठ जाए जिस पर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा हो तो क्या होगा."

आडवाणी ने इस पत्र में हर सांसद और विधायक को मित्र संबोधित किया है और 1975 में घोषित हुए आपातकाल के हालात का भी ज़िक्र किया है.

पत्र में लिखा गया है, " इलैक्टोरल कॉलेज यानी निर्वाचक मंडल के सदस्य के रूप में आपको हर उम्मीदवार का वज़न उसकी निष्ठा और क्षमता के आधार पर आँकना चाहिए. आपसे निजी अपील है कि राष्ट्रपति भवन की प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आप अपनी अंतरात्मा की आवाज़ के अनुसार वोट दें."

लालकृष्ण आडवाणी इससे पहले भी यूपीए से अपील कर चुके हैं कि राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बदल दें लेकिन यूपीए ने उस अपील को ख़ारिज कर दिया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
'सर्वोच्च पद की गरिमा कम न करें'
04 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
प्रतिभा ने आरोपों को निराधार बताया
01 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
कलाम का चुनाव लड़ने से इनकार
22 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>