BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 02 जुलाई, 2007 को 11:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रतिभा संपत्ति की जानकारी दें: आडवाणी
लालकृष्ण आडवाणी
आडवाणी प्रतिभा पाटिल की जगह दूसरा प्रत्याशी खड़ा करने की अपील कर चुके हैं
भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने यूपीए और वामदलों की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल पर संपत्ति की जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है.

आडवाणी ने सोमवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि क्योंकि प्रतिभा पाटिल पर गंभीर आरोप लगे हैं और उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी नहीं दिया है, लिहाज़ा आयोग को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.

आडवाणी पूर्व में यूपीए और वामदलों से राष्ट्रपति पद के लिए प्रतिभा पाटिल की जगह दूसरा उपयुक्त प्रत्याशी खड़ा करने की अपील कर चुके हैं.

पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी ने कहा कि चुनाव लड़ रहे व्यक्ति के लिए अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना ज़रूरी होता है और प्रतिभा पाटिल ने अभी तक ऐसा नहीं किया है.

आरोप

पार्टी सूत्रों के अनुसार पत्र में प्रतिभा पाटिल पर लगे आरोपों का ज़िक्र भी है.

उन पर सहकारी बैंक के अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान आरोप लगे थे. इसके अलावा एक महिला ने आरोप लगाया है कि राजस्थान की पूर्व राज्यपाल ने हत्या के एक मामले में अपने भाई को बचाया.

भाजपा राष्ट्रपति पद के निर्दलीय प्रत्याशी भैरों सिंह शेखावत का समर्थन कर रही है.

पिछले सप्ताह आडवाणी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) समर्थित उम्मीदवार शेखावत के लिए अंतर्रात्मा की आवाज़ पर मतदान करने की अपील की थी.

याचिका

इस बीच, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में प्रतिभा पाटिल का नामांकन ख़ारिज करने से संबंधित याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

याचिका वकील मनोहर लाल शर्मा ने दाखिल की है.

यह याचिका सोमवार को न्यायमूर्ति तरुण चटर्जी और न्यायमूर्ति पीके बालासुब्रमण्यम की खंडपीठ के समक्ष पेश की गई.

याचिका में प्रतिभा पाटिल और उनके पारिवारिक सदस्यों पर लगे आरोपों का ज़िक्र है और इस आधार पर उनका नामांकन ख़ारिज करने का आग्रह किया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
प्रतिभा ने आरोपों को निराधार बताया
01 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>