|
नटवर सिंह को बर्खास्त करने की माँग | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस के निलंबित नेता नटवर सिंह राष्ट्रपति चुनाव के लिए भैरोसिंह शेखावत के प्रस्तावक तो बन गए लेकिन अब कांग्रेस ने राज्यसभा से उनकी बर्खास्तगी की माँग की है. हालांकि कांग्रेस ने बर्खास्तगी के लिए शेखावत को समर्थन देने के मामले को आधार न बनाकर आरोप लगाया है कि उन्होंने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार किया. कांग्रेस के मुख्य सचेतक वी नारायणसामी ने राज्यसभा के पीठासीन अधिकारी के समक्ष एक याचिका दायर करके कहा है कि नटवर सिंह के ख़िलाफ़ दलबदल क़ानून के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए. दिलचस्प यह है कि इस याचिका पर फ़ैसला भैरोंसिह शेखावत को ही करना होगा, जो उपराष्ट्रपति होने के नाते राज्यसभा के सभापति भी हैं. उल्लेखनीय है कि वोल्कर रिपोर्ट में इराक़ में तेल के बदले अनाज कार्यक्रम में कथित रुपए से आर्थिक लाभ अर्जित करने वालों में नाम आने के बाद पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया था. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पत्रकारों को बताया कि नटवर सिंह की सदस्यता ख़त्म करने की याचिका मई में दायर की गई थी लेकिन उसे तकनीकी कारणों से लौटा दिया गया था. उनका कहना था कि यही याचिका फिर से दायर की गई है. कांग्रेस प्रवक्ता का कहना है कि मीडिया रिपोर्टों के आधार पर नटवर सिंह के ख़िलाफ़ पार्टी के पास बहुत से सबूत हैं. उल्लेखनीय है कि नटवर सिंह राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार भैरोंसिंह शेखावत के मुख्य प्रस्तावकों में से हैं. कांग्रेस का कहना है कि नटवर सिंह ने ऐसा तब किया जबकि उन्हें मालूम था कि कांग्रेस उनकी बर्खास्तगी की कार्रवाई कर रही है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने कहा, "पहले तो वे कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के ख़िलाफ़ प्रचार करते रहे लेकिन अब वे उस पार्टी के उम्मीदवार के साथ हैं जिसने वोल्कर मामले में उनके पीछे पड़ी हुई थी." उन्होंने कहा कि अब नटवर सिंह का पूरी तरह से धर्मांतरण हो चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें किताब में राज़ खोलेंगे नटवर सिंह20 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कांग्रेस ने नटवर सिंह को निलंबित किया08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस इराक़, वोल्कर और नटवर सिंह08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कांग्रेस ने नटवर से एक और पद छीना05 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अकेले पड़ते जा रहे हैं नटवर05 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर पर गिरी गाज, विदेश मंत्रालय छिना07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर सिंह ने आरोपों का खंडन किया29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||