|
इराक़, वोल्कर और नटवर सिंह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में तेल के बदले अनाज कार्यक्रम में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आई वोल्कर रिपोर्ट के बाद उपजे विवाद के कारण भारत के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह को न केवल मंत्रिपद छोड़ना पड़ा बल्कि उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित कर दिया गया है आइए जानते हैं कि इस विवाद में कब क्या हुआ. 27 अक्तूबर- इराक़ में सद्दाम हुसैन के शासनकाल के दौरान संयुक्त राष्ट्र के तेल के बदले अनाज कार्यक्रम में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही पॉल वोल्कर समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट दी. 29 अक्तूबर- मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस रिपोर्ट में कांग्रेस पार्टी और नटवर सिंह का नाम 'अनुबंध के बिना फायदा' लेने वालों की सूची में आया. कांग्रेस और सिंह ने इसका खंडन किया. भाजपा ने नटवर सिंह के इस्तीफ़े की मांग की. 30 अक्तूबर- यूपीए की प्रमुख घटक दल माकपा ने जांच की मांग की. 01 नवंबर- नटवर सिंह ने विदेश मंत्री का पद छोड़ने से इनकार किया. 02 नवंबर- नटवर सिंह औऱ उनके पुत्र जगत सिंह और उनके संबंधी अंदलीब सहगल का नाम सामने आया. 03 नवंबर- बीजेपी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर नटवर सिंह को हटाने और जांच की मांग की. 04 नवंबर- एनडीए ने यह मुद्दा राष्ट्रपति के समक्ष उठाया और देश भर में विरोध प्रदर्शन का फ़ैसला किया.इसी दिन पॉल वोल्कर ने बयान दिया कि रिपोर्ट में जिसके भी नाम हैं उन्हें जानकारी दे दी गई है. 05 नवंबर- नटवर सिंह ने वोल्कर के बयान का खंडन किया. इसी दिन सरकार ने संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि निरुपम सेन को महासचिव कोफी अन्नान और वोल्कर से मिलकर सच्चाई का पता लगाने को कहा. 06 नवंबर- प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोनिया गांधी और अपने कैबिनेट से विचार विमर्श किया और वोल्कर मामले से जुड़े तथ्य जुटाने के लिए विशेष दूत की नियुक्ति की.भाजपा ने सीबीआई जांच की मांग की. नटवर सिंह ने इस्तीफ़े से इंकार किया. 07 नवंबर- नटवर सिंह से विदेश मंत्री का प्रभार छीना गया. कांग्रेस ने अन्नान को पत्र लिख कर सभी दस्तावेज मांगे, एनडीए ने नटवर सिंह को हटाने की मांग की. 11 नवंबर- वोल्कर समिति की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच के लिए समिति के गठन की सिफारिश कैबिनेट ने कर दी. दिसंबर- नटवर सिंह को कांग्रेस कार्यसमिति से निकाला गया और उन्होंने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया. पाठक समिति का गठन और जांच शुरू. 03 अगस्त- पाठक समिति की रिपोर्ट आई और मीडिया को लीक हुई जिसमें कहा गया कि नटवर सिंह, उनके पुत्र जगत सिहं ने तेल अनुबंध दिलवाने के लिए पद का दुरुपयोग किया. 08 अगस्त- नटवर सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें नटवर ने इस्तीफ़ा न देने की बात दोहराई04 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस कांग्रेस ने नटवर से एक और पद छीना05 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर बलि का बकराः भाजपा06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस दबाव में टूटे नटवर, त्यागपत्र दिया06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर के इस्तीफ़े पर संसद में हंगामा06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर सिंह का इस्तीफ़ा मंज़ूर07 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||