|
नटवर सिंह का इस्तीफ़ा मंज़ूर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देश के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है. प्रधानमंत्री के रूस से लौटने के बाद नटवर सिंह ने उनसे मुलक़ात की. वोल्कर समिति की रिपोर्ट में नाम आने के बाद से ही नटवर सिंह पर इस्तीफ़ा देने के लिए दबाव बना हुआ था. नटवर सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंगलवार को इस्तीफ़ा दे दिया था. नटवर सिंह ने कहा," मैं पद छोड़ रहा हूँ हालांकि मैने किसी क़ानून का उल्लंघन नहीं किया है. " अक्तूबर में वोल्कर समिति की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद नटवर सिंह को विदेश मंत्री के पद से हटा दिया गया था. पर वे कैबिनेट में बिना विभाग के मंत्री बने हुए थे. लेकिन क्रोएशिया में भारत के पूर्व राजदूत अनिल मथरानी द्वारा नटवर सिंह पर नए आरोप लगाने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया. अनिल मथरानी ने एक पत्रिका को दिए विशेष इंटरव्यू में कहा था कि पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने 2001 के इराक़ दौरे के समय अपने बेटे जगत सिंह और उनके मित्र अंदलीब सहगल को तेल का कूपन दिलाने में मदद की थी. विवाद मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने माँग की है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी राष्ट्रीय सलाहकार परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दें. भाजपा प्रवक्ता विजय कुमरा मल्होत्रा ने कहा कि अगर नटवर सिंह ने नैतिक ज़िम्मेदारी के आधार पर पद छोड़ा है तो सोनिया गांधी को भी इस्तीफ़ा देना चाहिए. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि भाजपा अपनी अंदरूनी समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए ऐसा कह रही है. वोल्कर समिति की रिपोर्ट में कांग्रेस पार्टी और नटवर सिंह दोनों का नाम लिया गया है. वोल्कर समिति का गठन संयुक्त राष्ट्र ने इराक़ के लिए 'तेल के बदले अनाज' कार्यक्रम में भ्रष्टाचार की जाँच करने के लिए किया था. अमरीकी केंद्रीय बैंक के पूर्व प्रमुख वोल्कर ने दो हज़ार से ज़्यादा विदेशी कंपनियों पर सद्दाम हुसैन की सरकार को अवैध भुगतान करने का आरोप लगाया है. | इससे जुड़ी ख़बरें दबाव में टूटे नटवर, त्यागपत्र दिया06 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस त्यागपत्र के लिए तैयार हुए नटवर05 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस कांग्रेस ने नटवर से एक और पद छीना05 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस अकेले पड़ते जा रहे हैं नटवर05 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर ने इस्तीफ़ा न देने की बात दोहराई04 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'नटवर ख़ुद इस्तीफ़ा दें, तो विचार हो सकता है'04 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस वोल्कर मामले की न्यायिक जाँच घोषित07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस नटवर पर गिरी गाज, विदेश मंत्रालय छिना07 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||