BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 जुलाई, 2007 को 05:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भैरोसिंह शेखावत ने संपत्ति का ब्यौरा दिया
भैरोसिंह शेखावत
भैरोसिंह शेखावत ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक उनकी पत्नी उनसे ज़्यादा अमीर हैं
भारत में राष्ट्रपति पद के एनडीए समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी भैरोसिंह शेखावत ने अपनी चल-अचल संपत्ति का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक कर दिया है.

वर्तमान उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करने के साथ ही यह घोषणा भी की थी कि वो अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा सार्वजनिक करेंगे.

दी गई जानकारी के मुताबिक शेखावत के पास कुल 25 लाख, 60 हज़ार रूपए बैंक खातों में हैं. साथ ही एक लाख रूपए नकद भी उनके पास है.

वहीं उनकी पत्नी सूरज कँवर के पास 25 लाख, 86 हज़ार रूपए का फ़िक्स डिपॉज़िट है. बचत खातों में पाँच हज़ार से कुछ ज़्यादा की रक़म रखने वाली सूरज कँवर के पास सवा लाख रूपए नकद भी हैं.

राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनज़र भैरोसिंह शेखावत की प्रवक्ता सुषमा स्वराज ने इस बारे में पत्रकारों को बताया कि शेखावत की ओर से ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि राष्ट्रपति पद जैसी ज़िम्मेदारी संभालने से पहले सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.

उन्होंने कहा कि हालांकि ऐसा कोई प्रावधान चुनाव आयोग की ओर से तय नहीं है पर सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता ज़रूरी है.

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी ओर से प्रतिद्वंद्वी प्रतिभा पाटिल से न तो कोई माँग की जा रही है और न ही ऐसा कोई दबाव है कि वो भी अपनी संपत्ति की जाँच सार्वजनिक करें.

संपत्ति

भैरोसिंह शेखावत के मुताबिक उनके पास एक आर्मी डिस्पोज़ल जीप है और उनकी पत्नी के पास एक 1980 मॉडल एंबेसडर कार है.

उनकी पत्नी के पास उनसे ज़्यादा अचल संपत्ति भी है.

दी गई जानकारी के मुताबिक भैरोसिंह के पास उनके पैतृक संपत्ति के रूप में सीकर ज़िले में एक हेक्टेअर से भी छोटा भूखंड है वहीं उनकी पत्नी के पास जयपुर ज़िले में छह हेक्टेअर से ज़्यादा ज़मीन है.

भैरोसिंह शेखावत के पास आभूषणों के नाम पर कुल एक लाख रूपए का सामान है.

वहीं उनकी पत्नी के पास पाँच लाख से ज़्यादा क़ीमत के स्वर्ण आभूषण हैं और चार लाख से ज़्यादा की चाँदी का सामान है.

राजनीति

जानकार मानते हैं कि भैरोसिंह शेखावत की ओर से ऐसा किए जाने से एक तरह का दबाव प्रतिभा पाटिल पर भी पड़ेगा.

प्रतिभा पाटिल
प्रतिभा पाटिल ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है

हालांकि इसका चुनावी गणित में उन्हें कितना लाभ मिलेगा, यह कह पाना मुश्किल है.

ग़ौरतलब है कि इसी महीने दो जुलाई को भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि प्रतिभा पाटिल पर गंभीर आरोप लगे हैं और उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा भी नहीं दिया है, लिहाज़ा आयोग को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए.

इसके बाद लालकृष्ण आडवाणी ने तमाम सांसदों और विधायकों को पत्र लिखकर कहा कि वे राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को वोट अपनी अंतरात्मा की पुकार पर वोट दें.

आडवाणी पूर्व में यूपीए और वामदलों से राष्ट्रपति पद के लिए प्रतिभा पाटिल की जगह दूसरा उपयुक्त प्रत्याशी खड़ा करने की अपील कर चुके हैं.

हालांकि कांग्रेस ने भाजपा नेता की इन बातों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि ऐसा कहने से कोई लाभ नहीं है और प्रतिभा पाटिल की जीत सुनिश्चित है.

समीकरण

माना जा रहा है कि राष्ट्रपति पद की दौड़ में सत्तारूढ़ यूपीए की ओर से प्रत्याशी घोषित की गईं प्रतिभा पाटिल का पलड़ा भारी है.

प्रतिभा पाटिल को यूपीए के घटक दलों और केंद्र सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे वामदलों का समर्थन हासिल है.

वहीं निर्दलीय प्रत्याशी और वर्तमान उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत भी अपनी दावेदारी को कमज़ोर नहीं मान रहे हैं.

राष्ट्रपति पद का चुनाव इस महीने की 19 तारीख को होना है जबकि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव अगले महीने की 10 तारीख को होना है.

इससे जुड़ी ख़बरें
उपराष्ट्रपति का चुनाव 10 अगस्त को
05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
राष्ट्रपति पद के लिए 74 नामांकन
30 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
कलाम का चुनाव लड़ने से इनकार
22 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>