|
राष्ट्रपति चुनाव: दिल्ली में सरगर्मी जारी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में तीसरे मोर्चे की नेता और अन्नाद्रमुक की प्रमुख जयललिता दिल्ली आ रही हैं. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर वे एक बार फिर राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से मिल सकती हैं. हालाँकि कलाम की उम्मीदवारी पर सहमति बनाने की तीसरे मोर्चे के नेताओं की कोशिश अभी तक विफल रही है. कांग्रेस और उसके कई सहयोगी दलों ने कलाम के नाम पर अपनी सहमति देने से इनकार कर दिया है. माना जा रहा है कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं से भी मुलाक़ात कर सकती हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत को समर्थन देने की घोषणा कर रखी है. लेकिन कुछ दिन पहले भैरोसिंह शेखावत ने संकेत दिया था कि अगर मौजूदा राष्ट्रपति कलाम के नाम पर सहमति बन जाती है तो वे दौड़ से पीछे हट सकते हैं. सत्तारुढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन और वाम दलों ने प्रतिभा पाटिल को अपना उम्मीदवार बनाया है. बहुजन समाज पार्टी की नेता और उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने भी प्रतिभा पाटिल के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है. गतिविधि इसी क्रम में गुरुवार को प्रतिभा पाटिल राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से मिलीं और उन्होंने राजस्थान के राज्यपाल पद से त्यागपत्र दे दिया है. उम्मीद है कि वे शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाख़िल करेंगी.
मौजूदा राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का नाम पहले भी आया था लेकिन उन्होंने सर्वसम्मति की स्थिति में ही अपनी दावेदारी के लिए इच्छा जताई थी. दूसरी बार उनका नाम उस समय आया जब तीसरे मोर्चे के नेताओं ने चेन्नई में बैठक करके उनके नाम को आगे किया. इसके बाद तीसरे मोर्चे के नेताओं ने उनसे मुलाक़ात की. मुलाक़ात से ये बात निकल कर आई कि राष्ट्रपति कलाम उसी स्थिति में दूसरे कार्यकाल के लिए तैयार हो सकते हैं, जब 'ये सुनिश्चित' हो. इस बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक नेता करुणानिधि ने कहा है कि राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए प्रतिभा पाटिल का नाम मजबूरी में नहीं आया है. उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के साथ न्याय हो और कोई भेदभाव ना हो- इसके प्रति यूपीए की प्रतिबद्धता का प्रतीक है. | इससे जुड़ी ख़बरें कलाम को समर्थन नहीं: वामपंथी21 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कलाम चुनाव लड़ सकते हैं अगर..20 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'प्रतिभा की इतिहास की जानकारी त्रुटिपूर्ण'20 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति कलाम को मनाने की कोशिश20 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'उम्मीदवारी का मतलब है सबसे सशक्त हैं'19 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'शेखावत का कोई मुक़ाबला नहीं'19 जून, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल के नामांकन की प्रक्रिया19 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कलाम के लिए पीछे हट सकते हैं शेखावत18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||