|
'शेखावत का कोई मुक़ाबला नहीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जहाँ तक भैरोंसिंह शेखावत और प्रतिभा पाटिल के व्यक्तित्व में तुलना का सवाल है तो इसमें भैरोंसिंह शेखावत के व्यक्तित्व का कोई जवाब नहीं है. वे एक योग्य और अनुभवी व्यक्ति हैं जिनका देश के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान है. आज के हालात में यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस राष्ट्रपति चुनाव को लेकर इस तरह की राजनीति कर रही है. एनडीए चाहता था कि राष्ट्रपति पद के लिए सर्वसम्मति बनाई जाए और वर्तमान राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को दोबारा राष्ट्रपति बनाया जाए. वह एनडीए और पूरे देश के लिए एक स्वाभाविक पसंद होते. लेकिन ऐसा हो नहीं सका तो हमने भैरोंसिंह शेखावत जी को समर्थन देने का फ़ैसला किया. देखा जाए तो उनके कार्यअनुभव का कोई मुक़ाबला नहीं है. प्रतिभा पाटिल का कार्यअनुभव भी लंबा है लेकिन उसकी तुलना भैरोंसिंह शेखावत जी के कार्यअनुभव से नहीं की जा सकती. और फिर प्रतिभा पाटिल जी को किन परिस्थितियों में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है उसे पूरा देश जानता है. यह ठीक है कि भैरोंसिह शेखावत जी ने ख़ुद कहा है कि एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर सर्वसम्मति बनाई जानी चाहिए. हमारा अब भी मानना है कि कलाम को दोबारा राष्ट्रपति बनाया जाना सबसे अच्छा होता. ख़ुद कलाम साहब ने कहा था कि वे इसके लिए तैयार हैं बशर्ते सर्वसम्मति बनती हो. परंपरा नहीं है कि कोई वर्तमान राष्ट्रपति चुनाव लड़कर दोबारा राष्ट्रपति बनना चाहे, इसलिए कलाम का भी चुनाव लड़ना ठीक नहीं होगा. अगर अभी भी कलाम के पक्ष में सर्वसम्मति बनती हो तो एनडीए कलाम को समर्थन देने को तैयार होगा.लेकिन इस समय इसकी संभावना नहीं दिखती इसलिए भैरोंसिंह शेखावत ही सबसे अच्छा नाम है. हम उनकी तुलना में प्रतिभा पाटिल जी को कमज़ोर उम्मीदवार मानते हैं लेकिन तीसरे मोर्चे के बयान का हम समर्थन नहीं करते कि प्रतिभा पाटिल की उम्मीदवारी देश के साथ मज़ाक है. (बीबीसी से हुई बातचीत के आधार पर) | इससे जुड़ी ख़बरें कलाम के लिए पीछे हट सकते हैं शेखावत18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस निर्दलीय प्रत्याशी होंगे भैरोसिंह शेखावत18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस तीसरे मोर्चे की पसंद एपीजे अब्दुल कलाम18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति के मुद्दे पर शिवसेना असमंजस में16 जून, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल को समर्थन नहीं:वाजपेयी14 जून, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार14 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनाव में मायावती यूपीए के साथ12 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कौन बनेगा भारत का अगला राष्ट्रपति?09 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||