BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 19 जून, 2007 को 09:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'उम्मीदवारी का मतलब है सबसे सशक्त हैं'

प्रतिभा पाटिल
प्रतिभा पाटिल को राजनीति का चार दशक से भी लंबा अनुभव है
मेरा मानना है कि प्रतिभा पाटिल जी का न केवल महाराष्ट्र बल्कि देश में समय-समय पर काफ़ी योगदान रहा है.

यूपीए और वामदलों ने जब प्रतिभा पाटिल के नाम की सिफ़ारिश की है इसका अर्थ ही यह है कि वे एक सशक्त उम्मीदवार हैं.

वे एक सौम्य, सरल, संसदीय प्रणाली से वाकिफ़ और संवैधानिक दायित्वों को निभाने की क्षमता रखने वाली उम्मीदवार हैं.

जहाँ तक दूसरे उम्मीदवारों का सवाल है तो मुझे कुछ कहने की ज़रुरत नहीं है, उनके बारे में सब लोग जानते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष ने जो कहा है कि प्रतिभा पाटिल को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जाना ऐतिहासिक है तो ठीक ही कहा है. पहली बार इस देश में महिला राष्ट्रपति बनने जा रही हैं और यह अपने आपमें गौरव की बात है.

तीसरा मोर्चे की ओर से जो टिप्पणी की गई है कि प्रतिभा पाटिल को उम्मीदवार बनाया जाना देश के साथ मज़ाक है, मेरी राय में यथार्थ से परे टिप्पणी है.

मैं नहीं जानता कि इस तीसरे मोर्चे में कौन नेता हैं लेकिन इस प्रकार की टिप्पणियाँ नहीं की जानी चाहिए.

प्रतिभा पाटिल की उम्मीदवारी की घोषणा यूपीए ने सोच-समझकर की है. इस प्रकार की टिप्पणी तीसरे मोर्चे के नेताओं की मानसिकता का परिचय देती है.

जहाँ तक एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर सहमति बनाने और भैरोंसिंह शेखावत की उनको समर्थन देने की घोषणा का सवाल है तो मेरा एक ही सुझाव है, वक़्त का इंतज़ार कीजिए.

(बीबीसी से हुई बातचीत के आधार पर)

इससे जुड़ी ख़बरें
राष्ट्रपति का चुनाव 19 जुलाई को
13 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>