|
राष्ट्रपति पद के लिए 74 नामांकन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत का प्रथम नागरिक बनने के लिए 74 लोगों ने अपना भाग्य आज़माने का फ़ैसला किया है. नामांकन के अंतिम दिन 31 लोगों ने राष्ट्रपति पद के लिए अपने पर्चे दाख़िल किए गए. राष्ट्रपति पद के लिए 19 जुलाई को मतदान होना है. शनिवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन था. समाचार एजेंसी पीटीआई ने लोकसभा सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस बार देश के सर्वोच्च पद को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है. नामांकन राष्ट्रपति पद की प्रबल दावेदार मानी जा रही यूपीए और वामपंथी पार्टियों की साझा उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल की तरफ़ से शनिवार को नामांकन पत्रों के दो और सेट दाख़िल किए गए. प्रतिभा पाटिल के चुनाव प्रतिनिधि और केंद्र सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने लोकसभा के महासचिव और चुनाव आयुक्त पीडीटी आचारी को नामांकन पत्र सौंपे. प्रियरंजन दासमुंशी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि नामांकन पत्र दाख़िल करने का मुख्य उद्देश्य प्रतिभा पाटिल को मिल रहे अखिल भारतीय समर्थन को प्रदर्शित करना था. सूचना प्रसारण मंत्री ने दावा किया कि आज़ादी के 60वें साल में प्रतिभा पाटिल देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनेंगी. प्रतिभा पाटिल की जगह यूपीए की ओर दूसरा उम्मीदवार उतारे जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दासमुंशी ने कहा कि इस मसले पर प्रधानमंत्री को भाजपा नेता से सलाह और निर्देश लेने की ज़रूरत नहीं थी. भारत के राष्ट्रपति पद के लिए मुख्य मुक़ाबला यूपीए-वाम समर्थित उम्मीदवार प्रतिभा पाटिल और एनडीए समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार भैरों सिंह शेखावत के बीच है. मौजूदा राष्ट्रपति कलाम चुनाव लड़ने से साफ़ इनकार कर चुके हैं. राष्ट्रपति पद के लिए 16 जून से नामांकन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इनकी जाँच दो जुलाई तक होगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख़ चार जुलाई है. वोटों की गिनती 21 जुलाई को होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें राष्ट्रपति चुनाव: प्रतिभा पाटिल ने पर्चा भरा23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस भैरोसिंह शेखावत ने नामांकन दाखिल किया24 जून, 2007 | भारत और पड़ोस शिवसेना प्रतिभा पाटिल का समर्थन करेगी25 जून, 2007 | भारत और पड़ोस नटवर सिंह को बर्खास्त करने की माँग27 जून, 2007 | भारत और पड़ोस 'निर्वाचकों को प्रभावित कर रही है कांग्रेस'29 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनाव: नामांकन का अंतिम दिन30 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||