|
राष्ट्रपति चुनाव: नामांकन का अंतिम दिन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले नामांकनों के लिए शनिवार को नामांकन पर्चा भरने का अंतिम दिन है. हालांकि इस बात की संभावना कम ही है कि कोई अन्य प्रत्याशी भी इस चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश करे. इतना ज़रूर है कि नामांकन के अंतिम दिन भी अगर तीसरे मोर्चे की ओर से किसी भी व्यक्ति का नाम राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी के तौर पर सामने नहीं आता है तो उन्हें स्पष्ट करना होगा कि वे इस चुनाव में किसे अपना समर्थन देंगे. कुछ जानकारों का कहना है कि ऐसी स्थिति में तीसरा मोर्चा भैरोसिंह शेखावत के नाम पर अपना समर्थन जता भी सकता है. हालांकि इससे भी राष्ट्रपति पद के चुनाव में वोटों के गणित पर बहुत असर नहीं पड़ेगा और प्रतिभा पाटिल फिर से बेहतर स्थिति में बनी रहेंगी. अभी तक दो प्रत्याशी प्रतिभा पाटिल और उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत राष्ट्रपति पद के चुनाव मैदान में हैं. जोड़-तोड़ राजस्थान की राज्यपाल प्रतिभा पाटिल को केंद्र में सत्तारूढ़ यूपीए गठबंधन ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है वहीं भैरोसिंह शेखावत निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. शिवसेना को छोड़ दें तो भैरोसिंह शेखावत को एनडीए के सभी घटक दलों का समर्थन हासिल है पर एनडीए ने उन्हें अपने गठबंधन का प्रत्याशी नहीं बनाया है. शिवसेना की ओर से घोषणा की जा चुकी है कि वे मराठा मूल की होने के कारण राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए प्रतिभा पाटिल का समर्थन करेगी. इस बीच तेज़ी से करवटें लेते रहे राजनीतिक घटनाक्रम में तीसरा मोर्चा भी सामने आया जिसकी ओर से वर्तमान राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को दोबारा राष्ट्रपति बनाने की बात कही गई. हालांकि राष्ट्रपति कलाम चुनाव लड़ने से साफ़ इनकार कर चुके हैं. एनडीए का कहना है कि राष्ट्रपति ने आम सहमति बनने की स्थिति में ही चुनाव लड़ने की मंशा जताई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'निर्वाचकों को प्रभावित कर रही है कांग्रेस'29 जून, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल नए विवाद में घिरीं27 जून, 2007 | भारत और पड़ोस शिवसेना प्रतिभा पाटिल का समर्थन करेगी25 जून, 2007 | भारत और पड़ोस भैरोसिंह शेखावत ने नामांकन दाखिल किया24 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनाव: प्रतिभा पाटिल ने पर्चा भरा23 जून, 2007 | भारत और पड़ोस कलाम को समर्थन नहीं: वामपंथी21 जून, 2007 | भारत और पड़ोस प्रतिभा पाटिल के नामांकन की प्रक्रिया19 जून, 2007 | भारत और पड़ोस तीसरे मोर्चे की पसंद एपीजे अब्दुल कलाम18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||