BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 जुलाई, 2007 को 09:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हामिद और नजमा ने पर्चे दाखिल किए
हामिद अंसारी
हामिद अंसारी संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि भी रह चुके हैं
उपराष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के उम्मीदवार हामिद अंसारी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रत्याशी नजमा हेपतुल्ला ने सोमवार को अपने पर्चे दाखिल किए.

दस अगस्त को इस पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए अब त्रिकोणीय मुक़ाबला लगभग तय है.

संयुक्त राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन (यूएनपीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री रसीद मसूद पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

मजबूत दावा

हामिद अंसारी ने यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी राजा और शरद पवार, लालू प्रसाद, राम विलास पासवान और टी बालू समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में नामांकन के दो सेट दाखिल किए.

नामांकन दाखिल करने के बाद अंसारी ने संवाददाताओं से कहा, “यह बहुत बड़ा अवसर है.”

यह पूछे जाने पर कि बगैर संसदीय अनुभव के वह बतौर सभापति राज्यसभा का संचालन कैसे करेंगे, उन्होंने कहा, “कोई भी संगठन नियम-क़ानून से चलता है और राज्यसभा के क़ायदे-क़ानून बहुत अच्छे हैं.”

लड़ना ज़रूरी

उधर, राज्यसभा की पूर्व उप सभापति नजमा ने लोकसभा महासचिव योगेंद्र नारायण के समक्ष नामांकन दाखिल किया.

नज़मा हेपतुल्ला
नज़मा हेपतुल्ला पूर्व में कई वर्षों तक राज्यसभा की उप सभापति रह चुकी हैं

नामांकन पत्र पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी और एनडीए के संयोजक जॉर्ज फ़र्नांडिस समेत 60 सांसदों के हस्ताक्षर थे.

वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने बताया कि 67 वर्षीय नजमा हेपतुल्ला के नामांकन का दूसरा सेट दोपहर बाद दाखिल किया गया.

इस पर 28 प्रस्तावक सांसदों और 26 अनुमोदकों के हस्ताक्षर थे.

नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में नजमा ने कहा, "यह चुनाव है और मैं इसकी भावना से ही इसे लडूँगी."

उन्होंने कहा कि चुनाव में 800 मतदाता हिस्सा लेंगे और मैं हर सदस्य का समर्थन हासिल करने की कोशिश करूँगी.

उन्होंने कहा कि वह यूएनपीए के उम्मीदवार रसीद मसूद से भी समर्थन के लिए संपर्क करेंगी.

नामांकन दाखिल करने का सोमवार आखिरी दिन है. मंगलवार को नामंकन पत्रों की जाँच की जाएगी.

10 अगस्त को लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान करेंगे और इसी दिन मतों की गिनती की जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
नजमा हेपतुल्ला एनडीए की उम्मीदवार
22 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
भैरों सिंह शेखावत ने इस्तीफ़ा दिया
21 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
उपराष्ट्रपति का चुनाव 10 अगस्त को
05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
बंद सांसद-विधायक वोट डाल सकेंगे
18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>