|
हामिद और नजमा ने पर्चे दाखिल किए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उपराष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के उम्मीदवार हामिद अंसारी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रत्याशी नजमा हेपतुल्ला ने सोमवार को अपने पर्चे दाखिल किए. दस अगस्त को इस पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए अब त्रिकोणीय मुक़ाबला लगभग तय है. संयुक्त राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन (यूएनपीए) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री रसीद मसूद पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. मजबूत दावा हामिद अंसारी ने यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता डी राजा और शरद पवार, लालू प्रसाद, राम विलास पासवान और टी बालू समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में नामांकन के दो सेट दाखिल किए. नामांकन दाखिल करने के बाद अंसारी ने संवाददाताओं से कहा, “यह बहुत बड़ा अवसर है.” यह पूछे जाने पर कि बगैर संसदीय अनुभव के वह बतौर सभापति राज्यसभा का संचालन कैसे करेंगे, उन्होंने कहा, “कोई भी संगठन नियम-क़ानून से चलता है और राज्यसभा के क़ायदे-क़ानून बहुत अच्छे हैं.” लड़ना ज़रूरी उधर, राज्यसभा की पूर्व उप सभापति नजमा ने लोकसभा महासचिव योगेंद्र नारायण के समक्ष नामांकन दाखिल किया.
नामांकन पत्र पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी और एनडीए के संयोजक जॉर्ज फ़र्नांडिस समेत 60 सांसदों के हस्ताक्षर थे. वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने बताया कि 67 वर्षीय नजमा हेपतुल्ला के नामांकन का दूसरा सेट दोपहर बाद दाखिल किया गया. इस पर 28 प्रस्तावक सांसदों और 26 अनुमोदकों के हस्ताक्षर थे. नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में नजमा ने कहा, "यह चुनाव है और मैं इसकी भावना से ही इसे लडूँगी." उन्होंने कहा कि चुनाव में 800 मतदाता हिस्सा लेंगे और मैं हर सदस्य का समर्थन हासिल करने की कोशिश करूँगी. उन्होंने कहा कि वह यूएनपीए के उम्मीदवार रसीद मसूद से भी समर्थन के लिए संपर्क करेंगी. नामांकन दाखिल करने का सोमवार आखिरी दिन है. मंगलवार को नामंकन पत्रों की जाँच की जाएगी. 10 अगस्त को लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान करेंगे और इसी दिन मतों की गिनती की जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें नजमा हेपतुल्ला एनडीए की उम्मीदवार22 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस भैरों सिंह शेखावत ने इस्तीफ़ा दिया21 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस उपराष्ट्रपति चुनाव में अंसारी उम्मीदवार20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस उपराष्ट्रपति का चुनाव 10 अगस्त को05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगा तीसरा मोर्चा14 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस बंद सांसद-विधायक वोट डाल सकेंगे18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||