|
हामिद, नजमा और रशीद के पर्चे सही | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में उतरे तीनों मुख्य उम्मीदवारों- हामिद अंसारी, नजमा हेपतुल्ला और रशीद मसूद के नामांकन पर्चे जाँच के बाद उपयुक्त पाए गए हैं. हामिद अंसारी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के उम्मीदवार हैं जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रत्याशी नजमा हेपतुल्ला हैं. संयुक्त राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन यूएनपीए ने रशीद मसूद को अपना उम्मीदवार बनाया है. राज्य सभा के महासचिव योगेंद्र नारायण ने बताया, डॉक्टर अंसारी द्वारा भरे तीनों सेट, डॉक्टर हेपतुल्ला द्वारा भरे दोनों सेट और रशीद मसूद द्वारा भरा एक सेट- हर मायने में सही पाए गए. उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों के 46 सेट मिले थे जिनमें से 40 को अस्वीकार कर दिया गया. हामिद अंसारी और नजमा हेपतुल्ला ने सोमवार को अपने पर्चे दाखिल किए थे. नामांकन वापस लेने के लिए 26 जुलाई आख़िरी तारीख़ है. दस अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए अब त्रिकोणीय मुक़ाबला होना लभगभ तय है. मतगणना भी दस अगस्त को ही की जाएगी. उपराष्ट्रपति पद के लिए लोक सभा और राज्य सभा के सदस्य मतदान करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें नजमा हेपतुल्ला एनडीए की उम्मीदवार22 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस भैरों सिंह शेखावत ने इस्तीफ़ा दिया21 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस उपराष्ट्रपति चुनाव में अंसारी उम्मीदवार20 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस उपराष्ट्रपति का चुनाव 10 अगस्त को05 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति चुनाव से दूर रहेगा तीसरा मोर्चा14 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस बंद सांसद-विधायक वोट डाल सकेंगे18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||