BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 मई, 2008 को 11:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सबरीमाला के कर्मचारी पहन सकेंगे कच्छा

सबरीमाला मंदिर
दर्शन के मौसम में करीब पाँच करोड़ लोग सबरीमाला मंदिर पहुँचते हैं
दक्षिण भारत में प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के तकरीबन दो सौ कर्मचारियों ने कच्छा पहनकर मंदिर में काम करने की लड़ाई जीत ली है.

केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने मंदिर प्रबंधन से उस ड्रेस कोड को वापस लेने कहा है जिसके तहत कोई भी कर्मचारी मंदिर में कच्छा नहीं पहन सकता.

मंदिर प्रबंधन ने चोरी के मामले सामने आने के बाद दस साल पहले कर्मचारियों के लिए यह ड्रेस कोड बनाया था.

केरल में स्थित सबरीमाला मंदिर दक्षिण भारत में तिरुपति मंदिर के बाद दूसरा सबसे व्यस्त मंदिर है.

अनुमान है कि दर्शन के ख़ास मौसम में यहाँ पाँच करोड़ लोग आते हैं.

नक़द-ज़ेवरात

मंदिर प्रबंधन को नक़द के साथ ही बड़ी संख्या में सोना, चाँदी और हीरे के ज़ेवरात चढ़ावे में मिलते हैं.

मंदिर के कर्मचारियों को चढ़ावा वाले कमरों में सिर्फ़ धोती पहनने की अनुमति दी गई थी. इसी बात को लेकर किसी गुमनाम आदमी ने राज्य मानवाधिकार आयोग के पास गुहार लगाई थी.

आयोन ने राज्य सरकार से सुनिश्चित करने कहा है कि मंदिर के कर्मचारी कच्छा पहन सकें.

चढ़ावा की चोरी रोकने के लिए आयोग ने सरकार से मंदिर में आधुनिक सुविधाओं का भी प्रबंध करने कहा है.

पिछले साल सबरीमाला मंदिर को दान और चढ़ावा के रूप में करीब 80 करोड़ रुपए मिले थे. मंदिर के भंडार घर में एक समय में 60 कर्मचारी काम करते हैं.

कर्मचारियों का कहना है कि नक़दी और ज़ेवरात की मात्रा इतनी अधिक होती है कि उसे सँभालना आदमी के बूते से बाहर है.

'साफ़-सफ़ाई की दिक्कत'

सबरीमाला मंदिर
मंदिर को हर साल दान और चढ़ावा के रूप में करोड़ों रुपए मिलते हैं

पर्यवेक्षकों का कहना है कि साफ़-सफ़ाई के अलावा मंदिर में जोरी रोकने के लिए आधुनिक जाँच सुविधाओं की ज़रूरत है.

केरल के पश्चिमी घाट पर सहयाद्रि पहाड़ियों पर बने इस मंदिर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को पंपा नदी के किनारे से तीन घंटे की चढ़ाई करनी पड़ती है.

मंदिर में शौच या कचरे के निबटान की कोई व्यवस्था नहीं है.

राज्य के जल संसाधन मंत्री एनके प्रेमचंद्रन ने हाल ही में पंपा नदी में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताई थी और कहा था कि इससे लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर ख़तरा पैदा हो रहा है.

सरकार अब मंदिर के मामलों की देखरेख के लिए एक ट्रस्ट बनाने की सोच रही है.

स्वामीनारायण मंदिरलंदन का 'गौरव'
लंदन के स्वामीनारायण मंदिर को गौरव स्मारक के रुप में चुना गया है.
मंदिरसबसे बड़ा मंदिर
यूरोप के सबसे बड़े मंदिर का स्थापत्य तिरुपति मंदिर पर आधारित है.
मंदिरअज़रबैजान में मंदिर...
सौ फ़ीसदी मुस्लिम आबादी वाले देश में हिंदू मंदिर का होना आश्चर्य की बात है.
हिंदू मंदिरमंदिर और मठ?
क्या आप जानना चाहेंगे कि हिंदू मंदिर और मठ में क्या अंतर होता है...
अमृतृसर का स्वर्ण मंदिरस्वर्ण मंदिर की ज़मीन
क्या आप जानना चाहेंगे कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर को ज़मीन किसने दी थी?
इससे जुड़ी ख़बरें
जब तक रहेगी दुनिया, दीया जलता रहेगा...
20 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
मंदिर में भगदड़ के दौरान आठ की मौत
27 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
'सरकार से नहीं, आरएसएस से गुहार'
13 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पंचमहल में भगदड़, 12 लोगों की मौत
14 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अयोध्या में कब-कब क्या हुआ?
22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस
दलितों ने माँगा पूजा का अधिकार
12 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>