BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 मार्च, 2008 को 12:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान में छह नागरिक मारे गए
अफ़गानिस्तान में नाटो सैनिक (फ़ाइल फ़ोटो)
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने अमरीकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की
दक्षिण-पूर्वी अफ़गानिस्तान में गठबंधन सेना के हमले में छह नागरिक मारे गए हैं.

प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों के अनुसार अमरीकी सैनिकों के नेतृत्व वाली एक टुकड़ी ने ये हमला किया था.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हमला खोस्त प्रांत के गांव मुकिवेल में मारा गया. मरने वालों मे दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं.

वहीं गठबंधन सेना का कहना है कि इस कार्रवाई में एक बच्चे और महिला के साथ कुछ चरमपंथी मारे गए हैं.

पिछले सप्ताह ब्रिटिश सैनिकों की ओर से दक्षिणी हेलमंद प्रांत में किए गए एक हवाई हमले में भी चार नागरिक मारे गए थे.

नारेबाज़ी

मुकिवेल गांव से मिली ख़बरों के अनुसार इस घटना के बाद ग्रामीणों ने अमरीकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश के ख़िलाफ़ नारे लगाए.

समाचार एजेंसी रायटर से बातचीत में जिले के गवर्नर गुल क़ासिम ने बताया कि सैनिक टुकड़ी ने दो घरों पर हमले किए. इसमें दो बच्चे, एक महिला और तीन अन्य व्यक्ति मारे गए.

 छापा बिसमिल्लाह नाम के एक चरमपंथी की तलाश में मारा गया था
मेजर क्रिस बेल्चर

ग्रामीणों के अनुसार इस हमले के बाद सैनिकों ने दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है.

अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के प्रवक्ता मेजर क्रिस बेल्चर ने बयान में कहा है कि यह छापा बिसमिल्लाह नाम के एक चरमपंथी की तलाश में मारा गया था.

बिसमिल्लाह पर बम धमाकों और हथियारों की तस्करी का आरोप है.

जवाबी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि सैनिकों पर चरमपंथियों ने हमला किया, जवाबी कार्रवाई में बिसमिल्लाह सहित कुछ चरमपंथी मारे गए.

मेजर क्रिस बेल्चर ने कहा कि बच्चे और महिला उस बिल्डिंग में मारे गए जहां से चरमपंथी फ़ायरिंग कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि चरमपंथी अपने फायदे के लिए निर्दोष लोगों को हथियार बना रहे हैं, यह निंदनीय है.

अफ़गानिस्तान में तैनात विदेशी सैनिक इस तरह की घटनाओं में नागरिकों के मारे जाने से दबाव में है.

अंतरराष्ट्रीय संगठन ऑक्सफ़ेम के अनुसार पिछले साल मारे गए 1200 नागरिकों में से आधे लोग अफ़गान और विदेशी सैनिकों की कार्रवाई में मारे गए थे.

मुजाहिदीनमुजाहिदीन से बने गाइड
कई मुजाहिदीन लड़ाके अब पर्वतारोही गाइड बनने का प्रशिक्षण ले रहे हैं.
मीर परिवारपंद्रह साल बाद
एक परिवार को राहत के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा.
प्रिंस हैरीप्रिंस हैरी हेलमंद में
प्रिंस हैरी 10 महीनों से अफ़ग़ानिस्तान में सैनिक की तरह तालेबान से लड़ रहे हैं.
प्रिंस हैरीमोर्चे से वापसी
प्रिंस हैरी तालेबान के ख़िलाफ़ मोर्चा छोड़ ब्रिटेन वापस आ गए हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'आम नागरिकों की मौत की जाँच हो'
22 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ान चरमपंथियों की कड़ी आलोचना
11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
जब मौत ने दस्तक दी...
07 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
आम लोगों की मौत पर चिंता
21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>