|
संघर्ष में दो अमरीकी सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में चरमपंथियों के साथ संघर्ष में दो अमरीकी मरीन सैनिक मारे गए हैं. अमरीकी सैनिक अधिकारियों के अनुसार मुठभेड़ में 23 चरमपंथियों के मारे जाने की भी ख़बर है. समाचार एजेंसी एपी ने अमरीकी सैनिक अधिकारियों के हवाले से बताया है कि राजधानी काबुल से पूरब लग़मान प्रांत में अमरीकी सैनिकों की मुठभेड़ चरमपंथियों से हुई. हाल के दिनों में अमरीका के नेतृत्व वाली सेना पर हमलों में बढ़ोतरी हुई है ख़ासकर जाड़े का मौसम ख़त्म होने के बाद. इस समय अफ़ग़ानिस्तान में अमरीका के नेतृत्व में क़रीब 18 हज़ार विदेशी सैनिक हैं. अमरीकी सैनिक अधिकारियों के मुताबिक़ लग़मान में संघर्ष के दौरान लड़ाकू विमान भी इलाक़े में भेजे गए थे. लग़मान अफ़ग़ानिस्तान का अफ़ीम उत्पादक क्षेत्र है और यहाँ अक्सर अमरीकी सैनिकों और चरमपंथियों के बीच संघर्ष होते रहते हैं. अमरीकी सैनिक अधिकारियों के अनुसार संघर्ष में दो चरमपंथियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. माना जा रहा है कि 21 अन्य चरमपंथी भी मारे गए हैं. हमला लग़मान में अमरीकी मरीन सैनिकों पर छोटे हथियारों और रॉकेट से दाग़े जाने वाले ग्रेनेड से हमला किया गया. संघर्ष के दौरान दो मरीन सैनिक उस समय मारे गए.
इन मरीन सैनिकों के नाम अभी नहीं बताए गए हैं लेकिन उनके रिश्तेदारों को इसकी सूचना दे दी गई है. अभी तक न तो तालेबान की ओर से और न स्थानीय अफ़ग़ान अधिकारियों की ओर से ही इस घटना पर कोई टिप्पणी की गई है. पाकिस्तान स्थित अफ़ग़ान इस्लामिक प्रेस ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया है कि अमरीकी बमबारी में 17 लोग मारे गए हैं. अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी कार्रवाई शुरू होने के बाद से अभी तक क़रीब 150 अमरीकी सैनिक मारे जा चुके हैं. पिछले सप्ताह दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में तीन दिन तक चले संघर्ष में कम से कम 70 लोग मारे गए थे. अफ़ग़ान और अमरीकी अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||