| रम्सफ़ेल्ड की अहम अफ़ग़ानिस्तान यात्रा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सेना की तैनाती के भविष्य पर राष्ट्रपति हामिद करज़ई से बातचीत की है. अचानक ही इराक़ पहुँचने के बाद, रम्सफ़ेल्ड अफ़ग़ानिस्तान के लिए रवाना हुए और कंधार पहुँचे. वहाँ वे अमरीकी सैनिकों से मिले. कई समाचार रिपोर्टों के बावजूद रक्षा मंत्री डॉनल्ड रम्सफ़ेल्ड ने स्पष्ट नहीं किया कि अमरीका अफ़ग़ानिस्तान में स्थायी सैनिक अड्डे स्थापित करेगा या नहीं. संभावना जताई जा रही है कि अधिकतर अमरीकी सैनिक सितंबर में होने वाले संसदीय चुनावों के बाद अफ़ग़ानिस्तान से वापस जाना शुरु कर देंगे. अमरीकी रक्षा मंत्री की राष्ट्रपति हामिद करज़ई के साथ बातचीत के बाद राष्ट्रपति करज़ई ने कहा कि उनका देश अमरीका के साथ लंबे समय के सुरक्षा संबंध चाहता है. अमरीका का मानना है कि तालिबान लड़ाकों की संख्या बहुत कम रह गई है और अमरीकी सैनिकों को अपना ध्यान अफ़ीम की अवैध खेती को रोकने पर देना चाहिए. अपनी अफ़ग़ानिस्तान यात्रा के बाद रम्सफ़ेल्ड पाकिस्तान जाएँगे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||