BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 05 मई, 2005 को 17:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान में लड़ाई में 70 मरे
छापामार
बड़ी संख्या में हथियारबंद छापामार मारे गए हैं
दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान छापामारों और अमरीकी सैनिकों के बीच चल रही मुठभेड़ में अब तक 70 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

अमरीकी सैनिक अधिकारियों ने बताया है कि सिर्फ़ ज़ाबुल में ही 40 से अधिक तालेबान छापामार मारे गए हैं.

दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी सैनिकों और तालेबान लड़ाकों के बीच पिछले तीन दिनों से ज़ोरदार लड़ाई चल रही है.

अमरीकी सैनिक अधिकारियों का कहना है कि कंधार में हुई लड़ाई में नौ अफ़ग़ान सैनिक और 20 तालेबान छापामार मारे गए हैं.

बताया जा रहा है कि तालेबान के पतन के बाद से यह अब तक की सबसे ज़ोरदार लड़ाइयों में से एक है.

अमरीकी अधिकारियों के इन बयानों के बारे में तालेबान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

ज़ाबुल में दे चौपन ज़िले में मंगलवार से लड़ाई चल रही है, अमरीकी सेना के प्रवक्ता कर्नल जेम्स यॉन्ट्स ने बताया, "मारे गए ज़्यादातर लोग तालेबान या अमरीका विरोधी छापामार हैं."

उन्होंने बताया, "ये अच्छी तरह प्रशिक्षित, हथियारबंद लोग हैं, इन्हें मामूली विद्रोही नहीं समझना चाहिए. ये लोग भागने वालों में से नहीं थे इन्होंने मुक़ाबला किया."

यह लड़ाई तब शुरू हुई जब हथियारबंद छापामारों ने एक स्थानीय व्यक्ति की पिटाई की जाँच कर रहे अमरीकी अधिकारियों पर गोली चलाई.

अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्री अली अहमद जलाली ने कहा कि विद्रोहियों ने तीन स्थानीय डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों पर फ़ायरिंग की थी, इन सभी लोगों को इलाक़े से सुरक्षित निकाल लिया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>