|
अफ़ग़ानिस्तान में विस्फोट, 28 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान में हथियारों के एक अवैध भंडार में हुए एक भीषण विस्फोट में 28 लोग मारे गए हैं. अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह विस्फोट सुबह छह बजे बाजगाह गाँव में हुआ. इस धमाके के कारण उस गाँव का अधिकतर हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया. फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये विस्फोट क्यों हुआ. प्रवक्ता ने बताया है कि घायल हुए लोगों को घटनास्थल से निकाल लिया गया है लेकिन मारे गए लोगों की संख्या बढ़ सकती है. भंडार में गोला बारूद के साथ-साथ तोप के गोले और रॉकेट ग्रेनेड भी थे. ये सारा गोला बारूद पूर्व क़बायली कमांडर जलाल बाजगाह का था और बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में उनकी भी मौत हो गई. ये एक अवैध भंडार था और देश भर में सरकार के क़बायली नेताओं को निशस्त्र करने के कार्यक्रम के बावजूद कमांडर बाजगाह ने ये गोला बारूद छिपा रखा था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||