BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 22 जून, 2007 को 19:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'आम नागरिकों की मौत की जाँच हो'
नैटो के महासचिव याप डी हूप शेफ़र
शेफ़र ने कहा कि आम नागरिकों का मारा जाना हमेशा ही एक बड़ी ग़लती होती है
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन यानी नैटो के महासचिव याप डी हूप शेफ़र ने हवान किया है कि अफ़ग़ानिस्तान के हेलमंद प्रांत में नैटो सेनाओं के एक हवाई हमले में आम नागरिकों के मारे जाने के मामले की जाँच होनी चाहिए.

नैटो महासचिव ने कहा है कि किसी भी कार्रवाई में आम लोगों की मौत होना "हमेशा ही एक ग़लती" होती है.

उन्होंने कहा, "इस तरह की ग़लतियों का रोका जाना बेहद ज़रूरी है क्योंकि हहमें अफ़ग़ान लोगों के समर्थन की सख़्त ज़रूरत है."

शेफ़र ने कनाडा में एक वक्तव्य में कहा कि नैटो, विदेशी गठबंधन या अफ़ग़ान सेना का कोई जवान किसी आम आदमी को जानबूझकर निशाना नहीं बना सकता और उन्होंने आरोप लगाया कि तालेबान आम लोगों को मानव शील्ड के तौर पर इस्तेमाल करते हैं.

उधर अफ़ग़ानिस्तान में नैटो के नेतृत्व वाली अंतरराष्ट्रीय शांति सेना ने कहा है कि वह इन ख़बरों की जाँच कर रही है कि तालेबान के एक हमले के जवाब में किए गए हवाई हमले में अनेक आम लोग मारे गए हैं.

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने इस सप्ताह बीबीसी से बातचीत में कहा था कि विदेशी सेनाओं के हमलों में आम लोगों की मौत को रोके जाने की ज़रूरत है.

उन्होंने आगाह किया कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो अफ़ग़ान लोग ऐसे देशों के ख़िलाफ़ हो सकते हैं जिनकी सेनाएँ अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद हैं.

हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि आम लोग ऐसे देशों के लिए शुक्रगुज़ार हैं जो अफ़ग़ानिस्तान में शांति स्थापना में मदद कर रहे हैं.

अफ़ग़ानिस्तान से मिली ख़बरों में कहा गया था कि नैटो सेनाओं के तालेबान विद्रोहियों पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 25 आम नागरिक मारे गए हैं, जिनमें नौ महिलाएँ और तीन बच्चे भी शामिल हैं.

दक्षिणी हेलमंद प्रांत के पुलिस प्रमुख ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद आम नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की है.

नैटो के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने कहा है कि वह यह जानने की कोशिश कर रही है कि ऐसा कैसे हुआ.

गुरुवार को ही अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने गठबंधन सेना की कार्रवाई के दौरान आम नागरिकों के मारे जाने पर अपनी नाराज़गी व्यक्त की थी.

पिछले दिनों पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान में भी नैटो सेना की कार्रवाई में सात बच्चे मारे गए थे.

आरोप

हेलमंद प्रांत के एक गाँव पर हमले के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि ये घटना गेरेश्क शहर के निकट आदम ख़ान गाँव में हुई.

अफ़ग़ानिस्तान में नैटो सैनिक
अफ़ग़ानिस्तान में अंतरराष्ट्रीय शांति सेना का नेतृत्व नैटो के हाथों में है

पुलिस प्रमुख मोहम्मद हुसैन अंदीवाल ने बताया कि उन्होंने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया.

उन्होंने आम नागरिकों की मौत की पुष्टि की और आरोप लगाया कि गठबंधन सेना ने इस कार्रवाई से पहले अफ़ग़ान सैनिकों को चेतावनी जारी नहीं की.

गठबंधन सेना अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद और उरुज़गान में तालेबान के ख़िलाफ़ एक सैनिक अभियान चला रही है.

सेना के मुताबिक़ उसने हेलमंद के गर्मसीर शहर से तालेबान को खदेड़ दिया है और उरूज़गान के चौरा में भी नियंत्रण स्थापित कर लिया है.

हेलमंद का नियंत्रण इस समय नैटो की अगुआई वाली गठबंधन सेना के पास है. काबुल से गठबंधन सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान की घटना की जानकारी मिली है.

उन्होंने कहा कि वे नहीं जानते की मारे गए लोग आम नागरिक थे और उन्हें आगे की सूचना की इंतज़ार है.

इससे जुड़ी ख़बरें
काबुल को निशाना बनाने की रणनीति
21 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
'तालेबान दीर्घकालिक खतरा नहीं'
21 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
भारत का बहुत कुछ है दाँव पर
21 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
नैटो हमले में कई बच्चों की मौत
18 जून, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>