BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 मार्च, 2005 को 12:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नेपाल में पूर्व मंत्रियों से पूछताछ
नेपाल नरेश ज्ञानेंद्र
नेपाल नरेश के सत्ता में आने के बाद पहली बार शीर्ष पदों पर रहे लोगों से पूछताछ हो रही है
नेपाल में एक शक्तिशाली भ्रष्टाचार निरोधी आयोग ने छह पूर्व मंत्रियों से सरकारी ख़र्चों के कथित दुरूपयोग के बारे में पूछताछ की है.

नेपाल में नरेश ज्ञानेंद्र के सत्ता हाथ में लेने के बाद से पहली बार वहाँ बड़े अधिकारियों की सुनवाई हो रही है.

भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए नरेश ने पिछले महीने एक शाही आयोग गठित किया था.

इस आयोग को काफ़ी व्यापक अधिकार दिए गए हैं और वह न्यायालय के ही समान है.

इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने राजनीतिक संकट के समधान के लिए नरेश से सीधी बातचीत का प्रस्ताव रखा है.

आरोप औऱ खंडन

 आरोप राजनीतिक लाभ के लिए लगाए गए हैं और इनका उद्देश्य विरोध प्रदर्शनों को हतोत्साहित करना और राजनेताओं को डराना है
होमनाथ दहल

मंगलवार को दो और इससे पहले सोमवार को चार नेताओं से पूछताछ की गई थी.

जिन नेताओं से पूछताछ की गई उनके नाम हैं - जोग मेहर श्रेष्ठ, युबराज ग्यवली, पूर्ण बहादुर खड़का, मोहम्मद मोहसिन, होमनाथ दहल और बद्री प्रसाद मंडल.

ये सभी नेता नेपाल में शेर बहादुर देउबा की गठबंधन सरकार में मंत्री थे.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ने ख़बर दी है कि इन मंत्रियों पर ये आरोप हैं कि उन्होंने 50,000 डॉलर से भी अधिक की राशि अपने समर्थकों में बाँट दी.

इस पूरी सुनवाई का ब्यौरा अभी नहीं मिल सका है मगर पूछताछ के लिए बुलाए जानेवाले एक पूर्व मंत्री होमनाथ दहल ने कहा है वह अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे.

एसोसिएटेड प्रेस ने उनको ये कहते हुए बताया है कि आरोप दुर्भावनापूर्ण हैं.

मंत्री का कहना है,"आरोप राजनीतिक लाभ के लिए लगाए गए हैं और इनका उद्देश्य विरोध प्रदर्शनों को हतोत्साहित करना और राजनेताओं को डराना है."

प्रस्ताव

इस बीच एक अन्य घटनाक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने राजनीतिक संकट के समधान के लिए नरेश से सीधी बातचीत का प्रस्ताव रखा है.

उन्होंने बीबीसी के साथ एक विशेष बातचीत में ये भी कहा कि देश में सभी राजनीतिक दलों को मिलाकर एक सर्वदलीय सरकार बनाई जानी चाहिए.

नेपाल नरेश ने देउबार सरकार को बर्ख़ास्त करने के बाद ही सत्ता हाथ में ली थी.

देउबा को तब हिरासत में ले लिया गया था और एक सप्ताह पहले उनको रिहा किया गया.

नेपाली सैनिकनेपाल में ख़बरें जुटाना
आपातकाल हो और प्रेस सेंसरशिप तब कितनी बड़ी चुनौती होती है ख़बरें जुटाना.
मोज़े और समाज
नेपाल में सेंसरशिप के दौर में संपादकीय लेख का विषय है--मोज़े और समाज.
नेपाल अख़बारकाठमांडू से आँखो देखी
बीबीसी संवाददाता रेहान फ़ज़ल ने काठमांडू से ताज़ा आँखों देखा हाल भेजा.
ज्ञानेंद्रनेपाल नरेश ज्ञानेंद्र
नाटकीय घटनाक्रम में राजगद्दी पर बैठे ज्ञानेंद्र का नेपाल में बड़ा व्यवसाय है
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>