|
उत्तर कोरिया की सैन्य कार्रवाई की चेतावनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर कोरिया ने कहा है कि कोरियाई युद्ध को ख़त्म करने के लिए हुए संघर्ष विराम से वो पीछे हट रहा है. उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल है. उत्तर कोरिया ने कहा है कि दक्षिण कोरिया परमाणु हथियारों की खोजबीन के लिए अमरीका के नेतृत्व में अभियान का हिस्सा बना है, इसीलिए वो संघर्ष विराम से अलग हो रहा है. उसका कहना है कि दक्षिण कोरिया का ये क़दम 'युद्ध की घोषणा' है और कहा कि अगर उसके जहाज़ों को रोका गया तो वो हमला करेगा. उत्तर कोरिया ने पिछले कुछ समय से कड़ा रुख़ अपनाया हुआ है. इस बीच दक्षिण कोरिया से मिली ख़बरों के मुताबिक़ उत्तर कोरिया के मुख्य परमाणु परिसर से धुआँ निकलता देखा गया है, जिसका मतलब है कि परमाणु हथियार बनाने की मुहिम दोबारा शुरु करने के फ़ैसले पर उसने अमल शुरु कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद एक ऐसा प्रस्ताव लाने की तैयारी में है जिसमें उत्तर कोरिया के परीक्षणों की कड़ी निंदा की जाए. उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए को दिए बयान में सेना ने चेतावनी दी है कि वो ख़ुद को संघर्ष विराम की शर्तों के दायरे से बाहर मान रही है. तनाव दक्षिण और उत्तर कोरिया के बीच इस संघर्ष विराम के कारण पिछले पाँच दशकों से शांति बनी हुई है. उत्तर कोरिया ने कुछ दिन पहले भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था. कई देशों ने इस क़दम की निंदा की थी. उसके बाद उत्तर कोरिया ने कई मिसाइलें भी दागीं. अमरीका ने चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया को परमाणु परीक्षण करने की क़ीमत चुकानी होगी. 14 अप्रैल को उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु कार्यक्रम को बंद करने संबंधी बातचीत से अलग होने का फ़ैसला किया था और कहा था कि वो अपने परमाणु रिएक्टर को फिर से चालू करेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें 'उ.कोरिया ने मिसाइलों का परीक्षण किया'26 मई, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर चिंता25 मई, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया के परीक्षण की निंदा25 मई, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया का 'सफल' परमाणु परीक्षण25 मई, 2009 | पहला पन्ना उत्तर-दक्षिण कोरिया की औपचारिक वार्ता21 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया की निंदा की14 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया बातचीत से अलग हुआ14 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उ.कोरिया ने सुरक्षा परिषद को चेतावनी दी08 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||