|
'उ.कोरिया ने मिसाइलों का परीक्षण किया' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण कोरिया से मिल रही रिपोर्टों के मुताबिक उत्तर कोरिया ने दो और मिसाइलों का परीक्षण किया है. इससे कुछ घंटे पहले ही संयुक्त राष्ट्र परिषद ने परमाणु परीक्षण की कड़ी आलोचना की थी. एक अधिकारी के हवाले से दक्षिण कोरिया की एजेंसी यॉनहैप ने लिखा है कि उत्तर कोरिया ने कम दूरी वाली दो मिसाइलों का परीक्षण किया. इस बीच संयुक्त राष्ट्र के कूटनयिक इस बात पर विचार कर रहे हैं कि भूमिगत परमाणु परीक्षण करने के लिए उत्तर कोरिया को कैसे दंडित किया जाए. कूटनयिकों का कहना है कि वे प्रतिबंध लगाने समेत उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ कड़े कदम उठाना चाहते हैं. परमाणु परीक्षण सोमवार को परमाणु परीक्षण के साथ-साथ उत्तर कोरिया ने तीन मिसाइलों का भी परीक्षण किया था. इससे पहले उत्तर कोरिया ने एक बयान में कहा था कि ये स्पष्ट है कि उसकी ओर अमरीका की प्रतिकूल नीति बदली नहीं है. आधिकारिक समाचार एजेंसी में एक लेख में कहा गया है, "हमारी सेना और लोग युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार हैं, अमरीका की किसी कोशिश को रोकने के लिए भी." उधर दक्षिण कोरिया ने कहा है कि व्यापक विनाश के हथियारों की तस्करी रोकने के लिए बने गुट में वो अब पूर्ण सदस्य बनेगा. सोमवार को अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जापान और दक्षिण कोरिया के नेताओं से बात की थी और आश्वान दिलाया था कि उत्तर-पूर्व एशिया में सुरक्षा के प्रति अमरीका वचनबद्ध है. परमाणु संकट
|
इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर चिंता25 मई, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया के परीक्षण की निंदा25 मई, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया का 'सफल' परमाणु परीक्षण25 मई, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया बातचीत से अलग हुआ14 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने किया रॉकेट का प्रक्षेपण05 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||