|
उत्तर कोरिया बातचीत से अलग हुआ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु कार्यक्रम को बंद करने संबंधी बातचीत से अलग होने का फ़ैसला किया है और कहा है कि वो अपने परमाणु रिएक्टर को फिर से चालू करेगा. संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया के रॉकेट प्रक्षेपण की तीख़ी आलोचना की थी और परमाणु वार्ता से हटने का बयान इसी के बाद आया है. उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र के रवैये को असहनीय अपमान करार दिया है. उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र का बयान उसकी संप्रभुता में हस्तक्षेप है. कई आलोचकों का कहना है कि ये दरअसल लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण का था. जबकि उत्तर कोरिया के मुताबिक वो अपने अंतरिक्ष अभियान के तहत रॉकेट प्रक्षेपण कर रहा था. प्रतिबंध रूस और चीन ने उत्तर कोरिया से अपील की है वो बातचीत के लिए लौट आए. चीन को उत्तर कोरिया का करीबी माना जाता है. चीन ने सभी पक्षों से संयम की अपील की है. रूस ने उत्तर कोरिया के फ़ैसले पर खे़द जताया है जबकि जापान ने अपील की है वो बातचीत करे. रॉकेट प्रक्षेपण के बाद पिछले हफ़्ते ही जापान ने उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ आर्थिक पाबंदी एक साल के लिए और बढ़ा दी है. उत्तर कोरिया के मसले को सुलझाने के लिए चीन, जापान, रूस, अमरीका, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच पांच साल पहले बातचीत शुरु हुई थी. लेकिन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से उत्तर कोरिया के हाल में किए गए रॉकेट परीक्षण की निंदा की है. ये परीक्षण पाँच अप्रैल को किया गया था. सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों ने एक प्रस्ताव पारित कर माँग की है कि पाँच अप्रैल को उत्तर कोरिया के रॉकेट दागने के बाद उस पर लगे हुए वर्तमान प्रतिबंधों को सख़्ती से लागू किया जाए. |
इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया पर सहमति नहीं बनी05 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने किया रॉकेट का प्रक्षेपण05 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया का प्रक्षेपण विफल: अमरीका05 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उत्तर-दक्षिण कोरिया में सैन्य संपर्क बहाल21 मार्च, 2009 | पहला पन्ना 'सैटेलाइट को छुआ तो युद्ध तय'09 मार्च, 2009 | पहला पन्ना अमरीकी पत्रकारों को गिरफ़्तार किया21 मार्च, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||