BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 मई, 2009 को 12:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर चिंता
उत्तर कोरिया
25 मई 2009 को उत्तर कोरिया ने अपना दूसरा परमाणु परीक्षण किया है
उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने गहरी चिंता व्यक्त की है. ये बात सोमवार को उस वक़्त सामने आई जब उत्तर कोरिया ने अपने 'सफल परमाणु परीक्षण' की घोषणा की.

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उत्तर कोरिया के इस क़दम को ‘अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए ख़तरा’ बताया.

दक्षिण कोरिया और जापान ने इस परीक्षण को अस्वीकार्य बताते हुए अमरीका के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय जवाब की माँग की.

कई विदेशी एजेंसियों ने धमाके की पुष्टि करते हुए कहा है कि शायद यह परमाणु परीक्षण का नतीजा था.

दक्षिण कोरिया और अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण का कहना है कि उन्होंने सोमवार की सुबह ज़मीन के भीतर कुछ झटके महसूस किए थे, जो परमाणु परीक्षणों का संकेत देते हैं

ये धमाका अक्तूबर 2006 में हुए उत्तर कोरिया के पहले परमाणु परीक्षण से कहीं ज़्यादा शक्तिशाली था.


परमाणु संकट
  • अक्तूबर 2006- उत्तर कोरिया ने पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण किया
  • फ़रवरी 2007- ईंधन की मदद के बदले उत्तर कोरिया अपने मुख्य परमाणु रिएक्टर को बंद करने के लिए तैयार
  • जून 2007- उत्तर कोरिया ने अपना मुख्य यांगब्यॉन रिएक्टर बंद किया
  • जून 2008- उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु संसाधनों की घोषणा की
  • अक्तूबर 2008- अमरीका ने उत्तर कोरिया को आतंकवाद फैलाने वाले देशों की अपनी सूची से निकाला
  • दिसंबर 2008-ऊर्जा की मदद स्थगित करने के अमरीकी फ़ैसले के बाद उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु कार्यक्रम को ख़त्म करने की प्रक्रिया को धीमा किया
  • जनवरी 2009- उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से अपने सारे सैनिक और राजनीतिक क़रार ये कहते हुए तोड़ दिए कि उसके इरादे ठीक नहीं हैं
  • अप्रैल 2009- उत्तर कोरिया ने ये कहते हुए राकेट लॉन्च किया कि वह संचार उपग्रह है
  • 25 मई 2009- उत्तर कोरिया ने दूसरा परमाणु परीक्षण किया.

चिंताएँ

रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है. रूस अभी परिषद का अध्यक्ष है.

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्युंग बाक ने इस मामले में एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक का आह्वान किया है.

उत्तर कोरिया
अक्तूबर 2006 में उत्तर कोरिया ने पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण किया

भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने उत्तर कोरिया के इस कदम को पूरे विश्व के लिए चिंताजनक क़रार दिया है.

बीबीसी के संवाददाता डेविड लॉयन का कहना है कि इस क़दम से ये पता चलता है कि उत्तर कोरिया परमाणु विवाद पर बात-चीत करने से निकल कर मुठभेड़ की स्थिति में आ गया है.

उत्तर कोरिया की सरकारी एजेंसी केसीएनए की रिपोर्टों में कहा गया है कि ये परीक्षण देश की आत्मरक्षा और परमाणु शक्ति को मज़बूत करने के लिए किए गए हैं.

इससे पहले दक्षिण कोरिया की योनहॉप एजेंसी ने भी ख़बर दी थी कि उत्तर कोरिया ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किए हैं.

उत्तर कोरिया की सामरिक गतिविधियों को लेकर विश्व समुदाय का एक हिस्सा लगातार चिंता व्यक्त करता रहा है. ताज़ा परीक्षणों की ख़बर आने के बाद से यह चिंता और बढ़ती नज़र आ रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ख़त्म हों परमाणु हथियार: ओबामा
05 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना
'सैटेलाइट को छुआ तो युद्ध तय'
09 मार्च, 2009 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>