|
उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर चिंता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने गहरी चिंता व्यक्त की है. ये बात सोमवार को उस वक़्त सामने आई जब उत्तर कोरिया ने अपने 'सफल परमाणु परीक्षण' की घोषणा की. अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उत्तर कोरिया के इस क़दम को ‘अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए ख़तरा’ बताया. दक्षिण कोरिया और जापान ने इस परीक्षण को अस्वीकार्य बताते हुए अमरीका के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय जवाब की माँग की. कई विदेशी एजेंसियों ने धमाके की पुष्टि करते हुए कहा है कि शायद यह परमाणु परीक्षण का नतीजा था. दक्षिण कोरिया और अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण का कहना है कि उन्होंने सोमवार की सुबह ज़मीन के भीतर कुछ झटके महसूस किए थे, जो परमाणु परीक्षणों का संकेत देते हैं ये धमाका अक्तूबर 2006 में हुए उत्तर कोरिया के पहले परमाणु परीक्षण से कहीं ज़्यादा शक्तिशाली था. परमाणु संकट
चिंताएँ रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है. रूस अभी परिषद का अध्यक्ष है. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्युंग बाक ने इस मामले में एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक का आह्वान किया है.
भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने उत्तर कोरिया के इस कदम को पूरे विश्व के लिए चिंताजनक क़रार दिया है. बीबीसी के संवाददाता डेविड लॉयन का कहना है कि इस क़दम से ये पता चलता है कि उत्तर कोरिया परमाणु विवाद पर बात-चीत करने से निकल कर मुठभेड़ की स्थिति में आ गया है. उत्तर कोरिया की सरकारी एजेंसी केसीएनए की रिपोर्टों में कहा गया है कि ये परीक्षण देश की आत्मरक्षा और परमाणु शक्ति को मज़बूत करने के लिए किए गए हैं. इससे पहले दक्षिण कोरिया की योनहॉप एजेंसी ने भी ख़बर दी थी कि उत्तर कोरिया ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किए हैं. उत्तर कोरिया की सामरिक गतिविधियों को लेकर विश्व समुदाय का एक हिस्सा लगातार चिंता व्यक्त करता रहा है. ताज़ा परीक्षणों की ख़बर आने के बाद से यह चिंता और बढ़ती नज़र आ रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया का 'सफल' परमाणु परीक्षण25 मई, 2009 | पहला पन्ना सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया की निंदा की14 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना ख़त्म हों परमाणु हथियार: ओबामा05 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना 'सैटेलाइट को छुआ तो युद्ध तय'09 मार्च, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने दक्षिण से समझौता तोड़ा30 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया आतंकवाद की सूची से बाहर11 अक्तूबर, 2008 | पहला पन्ना 'उत्तर कोरिया का परमाणु कार्यक्रम बंद'18 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना परमाणु निरीक्षक उत्तर कोरिया में14 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||