|
उत्तर कोरिया का 'सफल' परमाणु परीक्षण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के अनुसार देश में 'सफलतापूर्वक' भूमिगत परमाणु परीक्षण किए गए हैं. सरकारी एजेंसी केसीएनए की रिपोर्टों में कहा गया है कि ये परीक्षण देश की आत्मरक्षा और परमाणु शक्ति को मजबूत करने के लिए किए गए हैं. इससे पहले दक्षिण कोरिया की योनहॉप एजेंसी ने भी ख़बर दी थी कि उत्तर कोरिया ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किए हैं. उत्तर कोरिया की सामरिक गतिविधियों को लेकर विश्व समुदाय का एक हिस्सा लगातार चिंता व्यक्त करता रहा है. ताज़ा परीक्षणों की ख़बर आने के बाद से यह चिंता और बढ़ती नज़र आ रही है. भारत के रक्षा मंत्री एके एंटनी ने उत्तर कोरिया के इस कदम को पूरे विश्व के लिए चिंताजनक क़रार दिया है. दूसरा परीक्षण उत्तरी कोरिया ने अक्तूबर 2006 में पहली बार परमाणु परीक्षण किए थे. सरकारी एजेंसी का दावा है कि इस बार के परमाणु परीक्षण पिछले परीक्षणों से ज़्यादा शक्तिशाली हैं. योनहॉप संवाद समिति ने दक्षिण कोरिया की सत्तारुढ़ पार्टी के एक अधिकारी के हवाले से यह ख़बर दी थी लेकिन अधिकारी का नाम नहीं बताया गया था. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्युंग बाक ने इस मामले में एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक का आह्वान किया है. दक्षिण कोरिया और अमरीकी भूगर्भ सर्वे का कहना है कि उन्होंने सोमवार की सुबह ज़मीन के भीतर कुछ झटके महसूस किए थे जो परमाणु परीक्षणों का संकेत देते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया का प्रक्षेपण विफल: अमरीका05 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया पर सहमति नहीं बनी05 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने किया रॉकेट का प्रक्षेपण05 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उ.कोरिया ने सुरक्षा परिषद को चेतावनी दी08 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया बातचीत से अलग हुआ14 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||