|
उत्तर-दक्षिण कोरिया की औपचारिक वार्ता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर और दक्षिण कोरिया पिछले एक साल के बाद अपनी पहली औपचारिक बातचीत करने वाले हैं लेकिन इनमें से किसी की तरफ़ से यह नहीं बताया गया है कि वे इस बैठक में किस मुद्दे पर बातचीत करेंगे. यह बातचीत एक साझा औद्योगिक क्षेत्र में की जाएगी जिसे दक्षिण कोरिया के निवेश से बनाया गया है. लेकिन यह क्षेत्र उत्तर कोरिया में स्थित है. यह बैठक उत्तर कोरिया की पहल पर आयोजित की जा रही है. उत्तर कोरिया का कहना है कि वह इसमें एक महत्वपूर्ण संदेश देना चाहता है. बीबीसी के जॉन सडवर्थ ने सिओल में कहा कि बैठक का स्थल उस स्वतंत्र युग की साझा परियोजनाओं की निशानी है जिन्हें दक्षिण की दो पूर्ववर्ती सरकारों ने बनाया था. उन्होंने कहा कि फ़रवरी में दक्षिण में कंज़र्वेटिव प्रशासन के सत्ता ग्रहण करने के बाद औद्योगिक क्षेत्र में कामकाज कम हो गया था क्योंकि प्रशासन उत्तर कोरिया को बिना शर्त मदद का प्रस्ताव देने का कम इच्छुक था. इसके विरोध में उत्तर कोरिया ने सभी तरह की सरकारी बातचीत बंद कर दी थी. युद्ध के कग़ार पर मंगलवार की बातचीत का प्रस्ताव उत्तर की ओर से आया था क्योंकि उनका कहना था कि उन्हें औद्योगिक क्षेत्र के बारे में एक महत्वपूर्ण घोषणा करनी है. उन्होंने इस बारे में इससे ज़्यादा विस्तृत जानकारी नहीं दी. हमारे संवाददाता का कहना है कि पिछले दिनों से उत्तर कोरिया ने यह कहना शुरू कर दिया है कि दक्षिण कोरिया याद रखे कि उनकी राजधानी सिओल सीमा से मात्र 50 किलोमीटर दूर है. उत्तर कोरिया दक्षिण कोरिया के अमरीकी नेतृत्व में ऐसे जहाज़ो का पता लगाने और उन्हें रोकने के प्रयासों का हिस्सेदार बनने की योजना से ख़फ़ा है जिन पर बड़ी संख्या में लोगों की तबाही का सामान होने का शक हो. हमारे संवाददाता का कहना है कि संभवतया उत्तर कोरिया इस बैठक में ऐसे कदम का विरोध करना चाहता हो जिसे वह हालात को युद्ध के कग़ार पर लाने वाला कदम बताता है. कुछ लोगों का मानना है कि वह उस दक्षिण कोरियाई कामग़ार के भविष्य का मुद्दा उठाना चाहता है जो वर्तमान में उसके कब्ज़े में हैं. इस व्यक्ति को साझा औद्योगिक क्षेत्र से तीन सप्ताह पहले गिरफ़्तार किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें उत्तर कोरिया बातचीत से अलग हुआ14 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उ.कोरिया ने सुरक्षा परिषद को चेतावनी दी08 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने किया रॉकेट का प्रक्षेपण05 अप्रैल, 2009 | पहला पन्ना उत्तर-दक्षिण कोरिया में सैन्य संपर्क बहाल21 मार्च, 2009 | पहला पन्ना दक्षिण और उत्तर कोरिया आमने-सामने06 मार्च, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया 'रॉकेट प्रक्षेपित करेगा'24 फ़रवरी, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने दक्षिण से समझौता तोड़ा30 जनवरी, 2009 | पहला पन्ना उत्तर कोरिया ने परमाणु आँकड़े सौंपे26 जून, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||