|
अमरीकी शेयर बाज़ार संभले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में कई दिनों की मंदी के बाद शेयर बाज़ार कुछ संभले हैं और डाओ जोंस में लगभग छह प्रतिशत का सुधार हुआ है. माना जा रहा है कि हाल में अमरीकी राष्ट्रपति चुने गए बराक़ ओबामा की टीम में न्यूयॉर्क फ़ेडरल रिज़र्व बैंक के अध्यक्ष टिमुथी गाइट्नर को वित्त मंत्रालय का कार्यभार सौंपे जाने की संभावना के कारण ऐसा हुआ है. उधर एशिया-प्रशांत देशों के सम्मेलन से पहले अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ से पेरू में बातचीत की है. इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट पर चर्चा होने की संभावना है. पर्यवेक्षकों का मानना है कि राष्ट्रपति बुश पेरू में मौजूद एशियाई और अमरीकी नेताओं पर दबाव डालेंगे कि वे 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के नेताओं के पिछले हफ़्ते लिए गए आर्थिक सुधारों के फ़ैसले का समर्थन करें. हल खोजने में सक्रिय गाइट्नर पर्यवेक्षकों का कहना है कि टिमुथी गाइट्नर 1930 के बाद सबसे बड़ा आर्थिक संकट झेल रही अमरीकी अर्थव्यवस्था को इससे बाहर निकालने के प्रयास कर रहे अधिकारियों में सबसे प्रमुख रहे हैं. टिमुथी गाइट्नर के बारे में एनबीसी नेटवर्क ने ख़बर दी थी और निवेशकों की ओर से इस पर काफ़ी सकारात्मक प्रतिक्रिया आई. गाइट्नर वर्तमान वित्त मंत्री हेनरी पॉलसन के साथ वित्तीय संकट का हल खोजने और अर्थव्यवस्था में सुधार लाने में सक्रिय रहे हैं. टेमिस ट्रडिंग के जो सालुज़ी का कहना था, "यह एक छोटी सी अच्छी ख़बर है क्योंकि ये अनिश्चितता दूर करती है." लेकिन विश्व के एक बड़े बैंक सिटीग्रुप के शेयर लगभग 20 प्रतिशत गिरे हैं. सिटीग्रुप ने हाल में घोषणा की थी कि पूरे विश्व में फैले इस बैंक में 52 हज़ार कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें ओबामा की सलाहकार टीम में सोनल शाह07 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ईरान ने अमरीका को बधाई दी06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना कीनिया में अब कई 'ओबामा' पैदा हुए06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना ओबामा से अगले हफ़्ते मिलेंगे बुश06 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना दुनिया भर से बधाई, कीनिया में जश्न05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना 'अमरीका में बदलाव आ गया है...'05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना किनके समर्थन से जीते ओबामा..05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना क्या अमरीका की छवि बदलेगी?05 नवंबर, 2008 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||