BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 28 सितंबर, 2008 को 05:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश ने मंज़ूरी का स्वागत किया
मनमोहन सिंह और जॉर्ज बुश (फ़ाइल फ़ोटो)
बुश का कहना है कि यह समझौता भारत के साथ रिश्तों को नया आयाम देगा
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने भारत के साथ परमाणु समझौते को प्रतिनिधि सभा की मंज़ूरी का स्वागत किया है. भारत ने भी इसे महत्वपूर्ण क़दम बताया है.

हालाँकि भारत में वामपंथी दलों ने एक बार फिर परमाणु समझौते की आलोचना की है.

अमरीकी संसद के निचले सदन यानी प्रतिनिधि सभा ने भारत-अमरीका परमाणु समझौते को 117 के मुक़ाबले 298 मतों से पारित कर दिया है.

 इस क़ानून का प्रतिनिधि सभा से पारित होना भारत-अमरीका रिश्ते को नया आयाम देने में बड़ा क़दम है
जॉर्ज बुश

अब इसे उच्च सदन यानी सीनेट की मंज़ूरी के लिए भेजा जाएगा और संभावना है कि अगले हफ़्ते इस पर मत विभाजन हो.

राष्ट्रपति बुश ने इसका स्वागत करते हुए कहा, "इस क़ानून का प्रतिनिधि सभा से पारित होना भारत-अमरीका रिश्ते को नया आयाम देने में बड़ा क़दम है."

उन्होंने कहा, "मैं सीनेट से अपील करता हूँ कि अक्तूबर में सत्रावसान से पहले जल्दी से इस महत्वपूर्ण समझौते को पारित करे."

'सीनेट में दिक्क़त नहीं'

भारत-अमरीका राजनीतिक कार्यसमिति के संजय पुरी ने उम्मीद जताई है कि एक सांसद की आपत्तियों के बावजूद सीनेट से भी यह समझौता पारित हो जाएगा.

उन्होंने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा, "सीनेट आम तौर कुछ गंभीर किस्म के क़ानूनों में ही अड़ंगा डालती है. समझौते के समर्थक सांसद इन आपत्तियों को दूर कर देंगे."

 यह समझौता न केवल भारत और अमरीका बल्कि पूरी दुनिया के लिए बेहतर है
रोनेन सेन

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने वाशिंगटन में पत्रकारों से कहा कि समझौता अंतिम रुप लेने से महज एक क़दम दूर है.

उन्होंने उम्मीद जताई एक-दो दिन में ही सीनेट से भी यह पारित हो जाएगा.

अमरीका में भारत के राजदूत रोनेन सेन का कहना था, "यह समझौता न केवल भारत और अमरीका बल्कि पूरी दुनिया के लिए बेहतर है."

इस बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के नेता डी राजा ने दोहराया कि परमाणु समझौता भारत के हित में नहीं है.

उन्होंने दिल्ली में एक टेलीविज़न चैनल से कहा, "यह भले ही अमरीकी संसद से पारित हो गया हो लेकिन प्रधानमंत्री भारतीय संसद के प्रति उत्तरदायी हैं. उन्हें जवाब देना होगा."

उन्होंन कहा कि वामपंथी दलों ने इस क़रार को लेकर जो आपत्तियाँ जताई हैं, वो सही साबित होंगी.

अख़बार'एटमी वनवास ख़त्म'
अधिकांश अख़बारों का मानना है कि एनएसजी से मंज़ूरी एक उपलब्धि है.
एनएसजी बैठकसमझौते पर प्रतिक्रियाएँ
एनएसजी की मंज़ूरी पर सरकारें ख़ुश हैं पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
भारत का एक परमाणु संयंत्र'भारत ने पाया है'
के संथानम का कहना है कि समझौते से भारत ने पाया ही पाया है खोया कुछ नहीं.
भारत का एक परमाणु संयंत्र'भारत ने खोया है'
ब्रह्मा चेलानी कहते हैं कि समझौते से भारत के सामरिक विकल्प घट रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
परमाणु समझौता पारित
27 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना
परमाणु समझौताः कुछ क़दम और...
19 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना
बुश के बयान पर भारत का जवाब
12 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
समझौता अमरीकी संसद को भेजा गया
11 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>