BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 07 सितंबर, 2008 को 06:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'भारत का एटमी वनवास ख़त्म'
भारतीय अख़बार
अख़बारों ने एनएसजी से मंज़ूरी को एक बड़ी उपलब्धि क़रार दिया है
भारत के सभी अख़बारों ने परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों (एनएसजी) से भारत-अमरीका परमाणु समझौते को मंज़ूरी मिलने की ख़बर को प्रमुखता से छापा है.

लगभग सभी अख़बारों ने इस एनएसजी से मंज़ूरी को भारत के लिए अहम बताया है.

संडे नवभारत टाइम्स ने शीर्षक लगाया है- एटमी वनवास ख़त्म.

अख़बार लिखता है कि इससे कांग्रेस के हौसले बुलंद हुए हैं और पार्टी अब लोकसभा चुनाव का समय अपने हिसाब से तय कर सकेगी.

नवभारत टाइम्स का कहना है कि समझौते पर चले अनिश्चितता के दौर ने विपक्ष के हौसले बढ़ा दिए थे, यहाँ तक कि भाजपा और वामपंथियों को चुनाव नजदीक दिखने लगे थे.

हिंदुस्तान की सुर्खी है- परमाणु पंगत में शामिल भारत, एनएसजी फतह.

अख़बार लिखता है कि क़रीब 34 साल पहले भारत के परमाणु परीक्षण करने पर एनएसजी का गठन हुआ था, उसी संगठन ने भारत के परमाणु वनवास को समाप्त कर दिया है.

राष्ट्रीय सहारा ने शीर्षक लगाया है-वियना में विजय. समाचार पत्र का कहना है कि 34 साल बाद खुला भारत के परमाणु कारोबार का रास्ता.

दैनिक जागरण की सुर्खी है- भारत नाभिकीय बिरादरी में, बिना शर्त एनएसजी ने दी परमाणु कारोबार की छूट.

अख़बार लिखता है कि इसे अमरीकी कूटनीतिक दबाव का करिश्मा कहें या फिर नई दिल्ली की तरफ से परमाणु अप्रसार के आश्वासन का असर, एनएसजी ने भारत को नाभिकीय बिरादरी में शामिल कर लिया है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की हेडिंग है- इंडिया न्यूक्लियर ऐबल्ड. अख़बार लिखता है कि 76 घंटे की ड्रामे के बाद भारत के लिए दरवाज़े खुले.

हिंदुस्तान टाइम्स लिखता है कि 36 वर्षों का अलगाव 26 घंटे में ख़त्म हुआ.

पायनियर ने सबसे अलग हेडिंग लगाई है. अख़बार लिखता है-सेल आउट यानि भारत इस मंज़ूरी को पाने में बिक गया.

एनएसजी बैठकसमझौते पर प्रतिक्रियाएँ
एनएसजी की मंज़ूरी पर सरकारें ख़ुश हैं पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
भारत का एक परमाणु संयंत्र'भारत ने पाया है'
के संथानम का कहना है कि समझौते से भारत ने पाया ही पाया है खोया कुछ नहीं.
भारत का एक परमाणु संयंत्र'भारत ने खोया है'
ब्रह्मा चेलानी कहते हैं कि समझौते से भारत के सामरिक विकल्प घट रहे हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
परमाणु समझौते को एनएसजी की मंज़ूरी
06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
एनएसजी बैठक में अनिश्चय बरक़रार
06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
परमाणु समझौते पर विपक्ष ने उठाए सवाल
03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
एनएसजी में समर्थन जुटाने की तैयारी
23 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
परमाणु समझौते को लेकर अहम बैठक
30 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>