BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 23 जुलाई, 2008 को 09:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एनएसजी में समर्थन जुटाने की तैयारी
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह सरकार से परमाणु करार के मसले पर वामदलों ने समर्थन वापस ले लिया था
लोकसभा में अपना बहुमत साबित करने के बाद संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार अमरीका के साथ हुए असैनिक परमाणु समझौते पर अमल की दिशा में अब तेज़ी से क़दम बढ़ाने को तैयार है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ सरकार ने कुछ मंत्रियों और अधिकारियों को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) के सदस्य देशों का समर्थन हासिल के काम पर लगाया जा रहा है.

सरकारी सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने कहा है कि ऐसे मंत्री और अधिकारी एनएसजी के सदस्य देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं.

सुरक्षा उपाय समझौते पर फ़ैसले के लिए अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के निदेशक मंडल की अगले महीने की शुरुआत में बैठक हो रही है.

इसके बाद परमाणु समझौते पर अमल के लिए भारत को 45 सदस्यों वाले एनएसजी के देशों का समर्थन हासिल करना होगा.

परमाणु अप्रसार संधि पर दस्तख़त नहीं करने के कारण इन देशों ने भारत के साथ परमाणु कारोबार पर बंदिश लगा रखी है.

कोशिश

भारत को भरोसा है कि जब उसे छूट देने का मामला एनएसजी के सामने होगा तो अमरीका के प्रभाव का उसको लाभ मिलेगा.

फिर भी भारत अपने स्तर पर सदस्य देशों का समर्थन हासिल करने में कोई कसर नहीं उठाना चाहता.

मनमोहन-बुश
बुश चाहते हैं कि उनके कार्यकाल में ही इस क़रार को अमरीकी कांग्रेस की मंज़ूरी मिल जाए

भारतीय अधिकारी एनएसजी के सदस्य देशों के सामने अपना पक्ष रखेंगे और असैनिक परमाणु कारोबार की अनुमति देने के लिए राज़ी करने की कोशिश करेंगे.

परमाणु करार पर अमल की दिशा में बढ़ने के सवाल पर चार साल से ज़्यादा समय तक सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे वामपंथी दलों ने इसी महीने की शुरुआत में समर्थन वापस ले लिया था.

लोकसभा में 22 जुलाई को बहुमत साबित करने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस क़रार पर तेज़ी से काम करने की तैयारी शुरू कर दी है.

अमरीका के राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश का कार्यकाल आख़िरी चरण में है और वे चाहते हैं कि क़रार को उनके रहते ही अमरीकी संसद से अनुमोदन मिल जाए.

पीटीआई का कहना है कि केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, पृथ्वीराज चौहान और आनंद शर्मा के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन, विदेश सचिव शिवशंकर मेनन इस मक़सद को पूरा करने के लिए विदेश यात्रा करेंगे.

इन मंत्रियों और अधिकारियों के अलावा विदेश मंत्रालय के भी अधिकारी हैं जो समर्थन जुटाने की कोशिश में विदेश दौरे करेंगे.

माना जा रहा है कि सरकार एनएसजी के सदस्य देशों में तैनात अपने राजदूतों को वहाँ की सरकार से इस संबंध में बातचीत शुरू करने को कह सकती है.

अख़बारवोट से ज़्यादा नोट
अख़बारों ने विश्वासमत से ज़्यादा सांसदों के नोट लहराने की चर्चा की है.
मायावती'दलित की बेटी से बैर'
मायावती ने कहा कि कोई भी दलित की बेटी को प्रधानमंत्री नहीं चाहता.
राहुल गांधीऊर्जा संकट और ग़रीबी
राहुल गांधी का कहना है कि ऊर्जा संकट का ग़रीबी से सीधा संबंध है.
लालू प्रसाद यादव'आडवाणी वाजपेयी नहीं'
विश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान लालू यादव ने भाजपा और वाम मोर्चे को लताड़ा.
इससे जुड़ी ख़बरें
यूपीए के ख़िलाफ़ अभियान की घोषणा
23 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
जीत संतोषजनक: मनमोहन सिंह
22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
नैतिक रूप से हार गई सरकार:आडवाणी
22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
लोकसभा में विश्वास मत
20 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना
परमाणु करार पर गतिरोध
09 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>