|
नैतिक रूप से हार गई सरकार:आडवाणी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्वास मत पर मनमोहन सरकार की जीत को विपक्षी दलों ने अफ़सोसजनक करार दिया है. विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि यह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की केवल अंकों की जीत है. आडवाणी ने कहा,'' दो तरह की विश्वसनीयता होती है, एक अंकों की और दूसरी नैतिक. सरकार ने अंकों की जीत तो हासिल कर ली है, लेकिन नैतिक आधार पर पराजित हो गई है.'' भाजपा नेता ने कहा कि यूपीए की जीत से केवल यहीं पता चलता है कि मत हासिल करने के लिए धन का प्रयोग किया गया. उन्होंने पत्रकारों से कहा,'' पहले हमें केवल संदेह था, लेकिन आज के घटनाक्रम से यह बात साफ़ हो गई है कि धन का इस्तेमाल किया गया है.'' दलित प्रधानमंत्री न बने: मायावती उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा कि यूपीए और एनडीए दोनों ही नहीं चाहते कि देश का प्रधानमंत्री कोई दलित बने. मायावती ने मीडिया से बात करते हुए कहा," यूपीए की यह जीत उनकी नीति की जीत नहीं है. बीएसपी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सोची-समझी साजिश के तहत यूपीए-एनडीए की इस जीत में मिलीभगत रही है." लोकतंत्र के लिए दुखद दिन: कारत सीपीएम महासचिव प्रकाश कारत ने कहा कि मनमोहन सरकार का विश्वास मत जीतना संसदीय लोकतंत्र का एक दुखद दिन है. उन्होंने कहा कि विश्वास मत जीतकर कांग्रेस भले ही संतोष व्यक्त करे, लेकिन इस विजय के साथ यह आरोप भी जुड़ा है कि ऐसा रिश्वतखोरी, डराने-धमकाने और ख़रीद-फ़रोख्त के जरिए हो सका. कारत ने कहा कि वामपंथी भारत-अमरीका परमाणु क़रार और मनमोहन सरकार के ख़िलाफ़ अपना संघर्ष जारी रखेगी. लालों का पर्दाफ़ाश: अमर सिंह समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने दावा किया कि वामपंथी दलों और भाजपा का आज के नतीजों से पर्दाफ़ाश हो गया है. उनका कहना था कि प्रकाश कारत, वृंदा कारत, एबी बर्धन और भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की राजनीतिक का पर्दाफ़ाश हो गया है. अब दोनों ही लाल (आडवाणी और वामदल) अब ख़त्म हो चुके हैं. कांग्रेस महासचिव और युवा सांसद राहुल गांधी ने कहा,'' इस जीत के लिए मुझे प्रधानमंत्री पर गर्व है. उन्होंने कथित रिश्वत के आरोपों से जुड़े घटनाक्रम पर हालांकि अफ़सोस व्यक्त किया.'' रेल मंत्री लालू प्रसाद ने जीत के बाद कहा,'' जैसा मैं पहले से कहता आ रहा था, हमने विश्वास मत भारी अंतर से जीता.'' उनका कहना था,'' मुझे 291 मत मिलने की उम्मीद थी लेकिन जो भी मिला है, हम उससे संतुष्ट हैं. भाजपा सांसदों ने सदन में धन लाकर ड्रामा किया. इन सांसदों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.'' |
इससे जुड़ी ख़बरें 19 मतों से विश्वासमत जीता यूपीए सरकार ने22 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस लोकसभा में विश्वास मत पर तीखी बहस 21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस धोखा देने का सवाल ही नहीं: मुखर्जी 21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस मतदान नहीं करेंगी ममता बैनर्जी21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'सरकार ने विश्वास तोड़ा है'21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस संसद का विशेष सत्र शुरु21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस बड़े खिलाड़ी लेकिन वोट नहीं 21 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस चार सपा सांसद पार्टी से अलग हुए20 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||