|
धोखा देने का सवाल ही नहीं: मुखर्जी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने विश्वास मत पर हो रही बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी नेता लालकृष्ण आडवाणी के सरकार पर किए गए तीख़े प्रहार का जवाब दिया है और वाम दलों को भी निशाना बनाया है. आडवाणी की हाईड एक्ट पर आपत्ति के बारे में प्रणव मुखर्जी ने कहा कि ये केंद्र सरकार को भी स्वीकार्य नहीं है और इसके बारे में सरकार ने भी अमरीका के सामने आपत्ति उठाई थी और इसीलिए उसका 123 समझौते में कोई ज़िक्र नहीं है. 'कोई विश्वासघात नहीं हुआ' विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने वाम मोर्च की ओर इशारा का कहना था, "यूपीए और वाम मोर्चे की समन्वय समिति की बैठक में तय हुआ था कि समय-समय पर भारत और आईएईए के बीच जो पत्राचार होता है वह वाम मोर्चे के प्रतिनिधियों को उपलब्ध नहीं होगा लेकिन जब निर्णायक दौर में अंतिम मसौदा बनता है तो उसके बारे में वामपंथी प्रतिनिधियों को भी बताया जाएगा." उनका कहना था, "जब भारत-आईएईए समझौते का मसौदा आईएईए के बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स को भेजा गया तो वह सार्वजनिक भी कर दिया गया. इसलिए किसी तरह का धोखा देने का सवाल पैदा नहीं होता." जहाँ तक आडवाणी के सरकारों को अस्थिर न करने का दावा था, उस पर मुखर्जी ने कहा कि 1977 में जब जनसंघ के सदस्य जनता पार्टी सरकार का हिस्सा थे और सभी जनता पार्टी से बाहर आए थे तो क्या वह सरकार को अस्थिर करने का काम नहीं था. विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी की ओर इशारा करते हुए प्रणव मुखर्जी ने कहा, "यदि भाजपा चाहती है कि अंतरराष्ट्रीय संधियों पर संसद की मुहर लगे तो फिर जब संविधान में सशोधन करने के लिए एनडीए के कार्यकाल में समिति बनाई गई थी तब ऐसा संशोधन क्यों नहीं लाया गया. जब भारत-सोवियत संघ के बीच 1970 में संधि हुई थी तब भी संधि होने के बाद ही संसद को बताया गया था." 'अपने कार्यकाल में संविधान संशोधन क्यों नहीं किया?' ऊर्जा के मुद्दे पर प्रणव मुखर्जी का कहना था कि अमरीका और रूस के साथ भारत का मुकाबला नहीं किया जा सकता क्योंकि वे तो मानो तेल पर तैर रहे हैं. उनका कहना था कि इन देशों के तेल के भंडार और पारंपरिक ईंधन के भंडार भारत से कहीं ज़्यादा हैं इसीलिए भारत को परमाणु ऊर्जा की ज़रूरत है. वाम को निशाना बनाते हुए विदेश मंत्री का कहना था, "वाम के नेता अपना दिल टटोलें और ईमानदारी से बताएँ कि क्या वे इसी मुद्दे पर सरकार गिराना चाहते है जब भारत की अर्थव्यवस्था हर साल नौ प्रतिशत की दर से विकास कर रही है? हमारे वाम के दोस्त वर्ष 1988 की ग़लती न दोहराएँ जब कोलकाता में उन्होंने कहा था कि भाजपा अछूत नहीं है. भाजपा जो बाबरी |
इससे जुड़ी ख़बरें दोनों देश मिल कर काम करते रहेंगेः प्रणव25 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'परमाणु समझौते पर राजनीतिक समस्या'24 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते पर अहम बैठक17 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'भारत सरकार समझौते के प्रति वचनबद्ध'13 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस 'परमाणु समझौते पर आगे नहीं बढ़ने देंगे'22 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु क़रार पर अहम बैठक21 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु क़रार पर फिर होगी बैठक05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु क़रार पर बैठक, संकेत ठीक नहीं04 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||