|
बुश के बयान पर भारत का जवाब | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
परमाणु समझौते पर अमरीकी राष्ट्रपति बुश के ताज़ा बयान के जवाब में भारत ने स्पष्ट किया है कि परमाणु समझौता 123 समझौते के मुताबिक लागू होगा. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने यह कहकर भारत को चिंता में डाल दिया है कि परमाणु की ईंधन की 'आपूर्ति की क़ानूनी बाध्यता नहीं है'. बुश ने भारत के साथ हुए 123 समझौते को अमरीकी संसद में रखते हुए ये विचार व्यक्त किए हैं. लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नवतेज सरना ने शुक्रवार को नई दिल्ली में कहा कि जब 1-2-3 समझौता लागू हो जाएगा तब परमाणु ईंधन के कारोबार में यही वैधानिक दस्तावेज़ होगा जो अंतरराष्ट्रीय क़ानून और संधियों के स्वीकृत सिद्धांतों की बुनियाद पर बना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अमरीका के साथ असैनिक परमाणु सहयोग सिर्फ़ 1-2-3 समझौते से निर्देशित होगा जिसमें दोनों देशों के अधिकारों और कर्तव्यों की स्पष्ट चर्चा की गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस स्थिति में भारत अपने अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करेगा. नवतेज सरना ने कहा, "भारत-अमरीका के बीच हुए इस समझौते पर दोनों देशों की सरकारों की मुहर लगी है. यह दस्तावेज़ सार्वजनिक है." अमरीकी रुख़ भारतीय विश्लेषकों की राय में जॉर्ज बुश 1-2-3 समझौते को अलग तरह से बयान कर रहे हैं. एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बुश के इस विचार पर आश्चर्य प्रकट किया है और माना जा रहा है कि भारत जल्द ही अमरीका से स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहेगा. भारतीय सूत्रों का कहना है कि 123 समझौते में स्पष्ट लिखा है कि इसके लागू होने के बाद भारत को परमाणु ईंधन की अबाध आपूर्ति कराना अमरीका की ज़िम्मेदारी होगी. भारत अमरीका परमाणु समझौते पर क़रीब से नज़र रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन कहते हैं, "समझौते में साफ़ लिखा है कि ईंधन की आपूर्ति क़ानूनी बाध्यता है, अगर बुश इससे मुकर रहे हैं तो भारत के लिए समझौते पर हस्ताक्षर करना बहुत मुश्किल हो जाएगा." 123 समझौते के मुताबिक़ यह अमरीका की ज़िम्मेदारी होगी कि वह 'अंतरराष्ट्रीय परमाणु ईंधन बाज़ार से निर्बाध रूप से पर्याप्त कच्चा माल भारत को उपलब्ध कराने में' मदद करेगा. इससे पहले भी इस तरह की स्थिति पैदा हो चुकी है जब अमरीकी विदेश विभाग की एक चिट्ठी मीडिया में लीक हो गई थी जिसमें कहा गया था कि अगर भारत ने परमाणु परीक्षण किया तो अमरीका परमाणु ईंधन की सप्लाई बंद कर देगा. इस चिट्ठी के लीक होने के बाद भारत के प्रमुख विपक्षी राजनीतिक दलों, ख़ास तौर पर भारतीय जनता पार्टी और वामपंथी दलों ने सरकार की कड़ी आलोचना की थी और समझौते को लेकर अपनी चिंता को ज़ोरदार तरीक़े से दोहराया. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'ईंधन आपूर्ति की क़ानूनी बाध्यता नहीं'12 सितंबर, 2008 | पहला पन्ना परमाणु समझौते को एनएसजी की मंज़ूरी06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस एनएसजी बैठक में अनिश्चय बरक़रार06 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते पर विपक्ष ने उठाए सवाल03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप में भारत सक्रिय20 अगस्त, 2008 | पहला पन्ना 'अप्रसार क्षेत्र में क़रार बड़ी सफलता'31 जुलाई, 2008 | पहला पन्ना एनएसजी में समर्थन जुटाने की तैयारी23 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते को लेकर अहम बैठक30 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||